News portals-सबकी खबर (ऊना )
ग्राम पंचायत बुढवार में आठ माह पूर्व ड्यूटी दौरान नशे में धुत्त मिले पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। अतिरिक्त उपायुक्त ऊना द्वारा सारी तहकीकात करने के बाद शुक्रवार को पंचायत सचिव को सस्पेंड कर दिया। इसकी सूचना खंड विकास अधिकारी बंगाणा को लिखित रूप में कर दी है। बता दे कि उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत बुढवार में 13 अगस्त, 2021 को खंड विकास अधिकारी बंगाणा यशपाल सिंह परमार टीम सहित विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जब पंचायत भवन बुढवार में पहुंचे, तो उक्त पंचायत सचिव शराब के नशे में ड्यूटी पर धुत्त पड़ा हुआ था।
खंड विकास अधिकारी द्वारा किए जा रहे सवालों का सही जबाब न देना और जनता से अभद्र व्यवहार करने पर पंचायत सचिव का मेडिकल करवाया गया। इस घटना की सारी रिपोर्ट बनाकर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा को दी गई। उपायुक्त ऊना ने इस केस की छानबीन के लिए एडीसी ऊना को सौंपी। उन्होंने पूरी छानबीन के बाद सचिव को ड्यूटी पर शराब पीने के तहत ओर मेडिकल में शराब के सेवन करने की पुख्ता रिपोर्ट आने पर सस्पेंड कर दिया है। विकास अधिकारी बंगाणा यशपाल सिंह परमार ने कहा कि ड्यूटी पर किसी प्रकार की कोई कोताही या फिर नशे का सेवन बर्दाश्त नहीं होगा।
Recent Comments