News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में दुकान चलाने वाले आरएसएस कार्यकर्ता कामेश्वर ठाकुर द्वारा अंधेरी पंचायत में 6 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। आटा, दाल, रिफाइंड व सब्जी आदि की उक्त किट ऐसे परिवारों को दी गई, जो लाकडाउन के चलते खाद्य सामग्री के संकट से जूझ रहे थे।
इसके अलावा लाकडाउन हेल्प टीम संगड़ाह द्वारा मंगलवार को 55 वर्षीय कमला देवी नामक जरुरतमंद महिला को आटा, रिफाइंड व सब्जी आदि खाद्य सामग्री वितरित की गई। कमला देवी के पति का देहांत हो चुका है तथा उनके पास बच्चे भी नही है। कमला देवी ने बताया कि, उनके नाम जमीन तक नहीं है और जिस जगह उनका 30 साल का कब्जा है, उसे कुछ लोग खाली करने को कईं बार कह चुके हैं।
इसके बावजूद पंचायत द्वारा उन्हें बीपीएल सूची में शामिल नही किया गया। लाक डाउन हेल्प टीम तथा क्षेत्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं द्वारा अब तक यहां 5 दर्जन के करीब जरूरतमंद लोगों तथा प्रवासी मजदूरों की मदद की जा चुकी है।
Recent Comments