न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
पांवटा साहिब में रविवार को दो जमीनी विवाद के मामले आए है । दो गुटों में जमीन को लेकर खूनी झड़प में दर्जनों लोग घायल हुए है । झडप में तलवारें व लाठियां चली। जिसमें महिलाओं को भी चोटे आई है।
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के शिवपुर पंचायत के अन्तर्गत आने वाला गांव छावनी वाला में जमीनी विवाद के चलते दो गुटों में रविवार सुबह लगभग दस बजे खूनी झडप हुई है ।
इस खूनी झडप में महिला बुजुर्गो पर लाठी व तलवार चलाई गई है । रविवार को एक गुट जब खेत में मक्की की बिजाई कर रहे थे। तब दूसरे गुट ने लाठी व तलवारों से बिजाई कर रहे गुट पर हमला बोल दिया। इस हमले में महिलाओं सहित करीब 8 लोग घायल हो गए है । इस खूनी संघर्ष में महिलाओं को सिर पर चोटे आई है। खूनी, संघर्ष में घायल व्यक्तियों को पांवटा साहिब अस्पताल लाया गया। जहां पर इनका उपचार किया जा रहा है।
किस खूनी संघर्ष में दोनों गुटों में से हरजीत पुत्र अवतार सिंह, 35 वर्षीय बेबी पत्नी 41जसवीर सिंह, 35 वर्षीय तरसिम्म सिंह,बुजुर्ग 71 वर्षीय दारा सिंह पुत्र हुकम सिंह,
60 वर्षीय सगत सिंह ,मेहताब सिंह, ,
40 वर्षीय रविंदर सिंह पुत्र संगत सिंह अकाल गढ़ पंचायत शिवपुर , मनजीत कोर , कुलदीप व रंजीत आदि इस खूनी संघर्ष में घायल हुए हैं।
घायलों को पांवटा सिविल अस्पताल लाया गया जहां पर सभी घायलों का उपचार किया गया वहीं पांवटा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
वहीं, दूसरा मामला पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र कुंजा मात्रालिओ में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ है। जिसमें की महिला व पुरुष सहित आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। किस दोनों गुटों में खूनी संघर्ष में 24 गोविंद पुत्र मुखराम ,31 वर्षीय अमर पुत्र मुखराम 25 वर्षीय रूमा पत्नी अमर सिंह, रिंकु ,केश, रीत, रामु ,अनुज, सूरज, 26 वर्षीय मुन्नी पत्नी रिंकू आदि लोग घायल हुए है । घायलों को पांवटा अस्पताल लाया गया । जहां पारस घायलों का उपचार किया गया। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
उधर, डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने मामले की पुष्टि की है।
Recent Comments