News portals-सबकी खबर
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के एक होनहार विनय शर्मा ने लोक सेवा आयोग एलाइड की परीक्षा पास कर अपने माता पिता व गिरिपार का नाम ऊंचा किया। इस होनहार बेटा युवा की सफलता से गिरिपार क्षेत्र में खुशी की लहर ।
गिरिपार क्षेत्र के एक और व प्रतिभावान युवक ने सफलता की ऊंची उड़ान भरी है। युवक की माता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व पिता पंडिताई का कार्य करते हैं। लोक सेवा आयोग एलाइड की परीक्षा में 24 वर्षीय विनय शर्मा ने सफलता हासिल की है। परीक्षा उत्तीर्ण करके युवक का सहकारी सभा निरीक्षक पद के लिए चयन हुआ है। विनय की माता सविता शर्मा सतौन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है तथा पिता रामशरण शर्मा पंडिताई का काम करते है। विनय शर्मा ने जवाहर नवोदय विधालय नाहन से 2010 में दसवीं कक्षा तथा 2012 में 10 + 2 की परीक्षा उत्तीर्ण की और 2015 में गुरूगोविन्द सिंह राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब से बीएससी की। इसके बाद विनय शर्मा ने कड़ी मेहनत कर एलाइड टेस्ट की तैयारियां शुरू की जिसके बाद युवक ने वर्ष 2018 में एलाइड की परीक्षा दी व जून 2019 में नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। वीरवार को लोक सेवा आयोग ने परिक्षा परिणाम घोषित किया है। विनय शर्मा के इंस्पेक्टर बनने से क्षेत्र में खुशी की लहर है।
Recent Comments