News portals-सबकी खबर (नाहन )
लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने में सिरमौर जिले में कोई कसर नही छोड़ी जा रही है |बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिष्ठान विक्रेताओं की दुकानों में मिठाइयों के सैंपल भरे थे। इनमें से करीब आधा दर्जन की रिपोर्ट सही नहीं पाई गई है। सैंपल फेल होने पर आधा दर्जन दुकानदारों को नोटिस भेज दिए गए हैं। जिले में खोया, पनीर, बर्फी और पेठा के सैंपल फेल हुए।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने कुछ महीने पहले सिरमौर जिले के विभिन्न स्थानों में मिठाइयों के सैंपल भरे थे। दो दिन पहले ही इनकी रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट में लगभग आधा दर्जन सैंपल फेल पाए गए हैं। नैनाटिक्कर से लिया गया खोया का सैंपल विभाग की कसौटी पर खरा नहीं उतरा, जबकि ददाहू में भरे पनीर के सैंपल में भी खोट पाई गई है। इसके अलावा ददाहू में लिए गए पेठा के सैंपल भी फेल हुए हैं। पांवटा में भरा गया पेठा का सैंपल भी मिस ब्रांडेड पाया गया।
उधर ,खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त अनिल कायस्थ ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लगभग आधा दर्जन सैंपल फेल पाए गए हैं। गुणवत्ता सही नहीं होने के कारण संबंधित दुकानदारों को नोटिस भेजे गए हैं। जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Recent Comments