न्यूज पोर्टल्स: सबकी ख़बर
पांवटा साहिब(सिरमौर)। श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के माध्यम से पांवटा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर में करीब 210 मरीजों की स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण भी किया गया। इस दौरान ब्लड शुगर और हैपरटेंशन समेत विभिन्न रोगों के मरीज जांच को पहुंचे।
रविवार को पांवटा साहिब की गोयल धर्मशाला तारूवाला धर्मशाला में श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के सौजन्य से चिकित्सा शिविर में मेडिसिन विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, विभाग शिशु रोग, विभाग त्वचा रोग, नाक कान गला रोग, नेत्र रोग व हड्डी रोग सहित सामान्य बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं दी।
शिविर के दौरान ब्लड शुगर, ईसीजी व ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच की सुविधा भी उपलब्ध रही। शिविर में आए मरीजों को मुफ्त दवा वितरण भी किया गया।
श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर शैलेंद्र ने बताया कि अस्पताल की तरफ से ऐसे शिविर हिमाचल व उत्तराखंड के क्षेत्रों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते रहे हैं। जहां चिकित्सा सुविधाओं की कमी रहती है। उन्होंने बताया कि शिविरों में मरीजों को दवाइयां भी निशुल्क वितरित की जाती है। इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में पावटा शहर सहित आसपास के क्षेत्रों के 210 से अधिक मरीज पहुंचे। जिन्होंने विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं का लाभ लिया। शिविर में मरीज ब्लड शुगर और हैपरटेंशन के पहुंचे।
मेडिसिन विभाग की डॉ. गुरप्रीत कौर ने बताया कि सही खान-पान और सही जीवन शैली नही होने की वजह से लोग तनाव व उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों की गिरफ्त में आ रहे हैं। जीवन स्तर में सुधार लाकर इन घातक बीमारियों से बचाव संभव है।
इस शिविर में उत्तराखंड अस्पताल के डॉ. शैलेन्द्र, डॉ. योगेश, डॉ. चेतन, डॉ. पल्लवी, डॉ. स्वेता मिश्रा, डॉ. सहजदीप, डॉ. अनन्त, ज्ञान प्रकाश शर्मा, जगदीप तोमर, मोहन, सतीश व अरुण समेत आयोजन सिमिति सदस्य मौजूद रहे।
Recent Comments