News portals-सबकी खबर (शिमला )
कोरोना वायरस के चलते हिमाचल सरकार ने कर्फ्यू के बीच प्रदेश के अधिकतर हिस्से खोलने की तैयारी कर ली है। इसके लिए शनिवार को शाम तीन बजे टास्क फोर्स कमेटी अपनी अंतिम सिफारिशें सरकार को सौंपेगी। इसमें जिला के भीतर बिना पास के आवाजाही पर बड़ी छूट मिलने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा हिमाचल के बाजारों को फिर से खोलने पर बड़ा ऐलान किया जा सकता है। इसमें विभिन्न प्रकार की दुकानों को वैकल्पिक दिनों में खोलने का प्रस्ताव है। इसके अलावा सरकारी व प्राइवेट कंस्ट्रक्शन की अनुमति भी प्रदान की जाएगी। इसके लिए निर्माण सामग्री के अलावा स्टोन क्रशर और सीमेंट की आपूर्ति को हरी झंडी मिलेगी। टास्क फोर्स कमेटी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए औद्योगिक इकाइयों मे उत्पादन शुरू करने का भी प्रस्ताव देगी। बहरहाल टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में प्रस्तावित फैसलों पर मुहर लगने के बाद सभी जिला के उपायुक्तों को नई गाइडलाइंस जारी करने के निर्देश दे दिए जाएंगे। पुख्ता सूचना के अनुसार सरकार ने लोगों की आवाजाही फिर से शुरू करने का मन बना लिया है। इस कड़ी में जिला के भीतर आवाजाही के लिए कर्फ्यू पास लेने की छूट दी जा सकती है। इसके अलावा सभी प्रकार की दुकानों को वैकल्पिक दिनों में खोला जाएगा। हालांकि शिक्षण संस्थानों, धार्मिक स्थलों, जिम तथा सिनेमा हॉलों पर बंदिशें फिलहाल बरकरार रहेगी।
हॉट स्पॉट में नहीं होगी कोई ढील
कोरोना प्रभावित हॉटस्पॉट में किसी तरह की ढील नहीं होगी। जिला प्रशासन ने कोरोना वाले क्षेत्रों में कंटेनमेंट तथा बफर जोन बनाए हैं। इनमें कर्फ्यू की सख्ती से पालना होगी। इन्हें छोड़कर दूसरे हिस्सों में बड़े स्तर पर ढील देने की तैयारी है।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर फैसला नहीं
पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर फिलहाल सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है। इस कारण शनिवार से अगर कर्फ्यू में ढील मिलती है, तो लोगों को निजी वाहनों में ही आवाजाही करनी होगी। हालांकि यह माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में कम से कम पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू हो सकता है।
अब बरतनी होगी ज्यादा सावधानी
बड़े स्तर पर दी जा रही कर्फ्यू ढील में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग तथा कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए अधिक एहतियात बरतने की नसीहत दी जाएगी। इस दौरान फेस कवर करना अनिवार्य होगा। एक-दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखना भी कड़ी शर्त का हिस्सा रहेगा।
Recent Comments