News portals-सबकी खबर (शिमला)
कोरोना काल में विद्यार्थीयों की ऑनलाइन कक्षाओ के चलते विद्यार्थीयो को मोबाइल की बुरी लत लग गई है | मोबाइल से बच्चो पर बुरा असर हुआ है पढाई से अधिक ध्यान मोबाइल पर रहता है | इस लत से विद्यार्थीयों को निकालने के लिए अब स्कूलों को काफी प्रयास करने पड़ रहे है | सरकारी और निजी स्कूलों में बच्चो को इस लत से बाहर निकलने के लिए शिक्षक कुछ खास रणनीति अपना रहे है |
स्कूल के गेट पर ही बच्चो की चेकिंग की जाती है और मोबाइल जब्त कर लिए जाते है | बच्चो को इस लत से निकालने के लिए काउंसलिंग भी जारी है |वही, अध्यापक दावा कर रहे है कि इसमें हम काफी हद तक सफल हुए है | कोरोनाकाल के चलते होमवर्क ऑनलाइन भेजा जा रहा था परन्तु अब पहले की तरह स्कूल डायरी पर होमवर्क लिखकर दिया जा रहा है |
कोरोना के कारण पढाई में काफी नुकसान हुआ है इसलिए स्कूल आवश्यकतानुसार अधिक कक्षा चला रहे है | मोबाइल से बच्चो का ध्यान हट जाए इसलिए कक्षाओं के अलावा परिसरों में खेल, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों की ओर छात्रों का ध्यान आकर्षित किया जा रहा है| इससे बच्चो को इस लत से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है |
Recent Comments