News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब ) हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर पहली बार पांवटा साहिब पहुचने पर हिमाचल प्रदेश मुख्य अध्यापक काडर एवं अधिकारी संवर्ग का प्रतिनिधिमंडल अजय शर्मा प्रदेश प्रवक्ता के नेतृत्व संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल मिला ओर सम्मानित कर अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सोपा !जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश मुख्य अध्यापक संवर्ग अधिकारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अजय शर्मा प्रदेश प्रवक्ता के नेतृत्व में रोहित ठाकुर शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश से पांवटा साहब आगमन पर भेंट की तथा संघ की प्रमुख मांगों को लेकर एक प्रतिवेदन भी सौंपा गया! प्रतिनिधिमंडल में जीवन प्रकाश जोशी मुख्य अध्यापक , राजीव शर्मा प्रधानाचार्य एवं अन्य संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे !जिसमें मुख्य मांग के रुप में 2006 के बाद पदोन्नत हुए प्रधानाचार्य के नियमितीकरण की प्रक्रिया जो अभी तक भी सिरे नहीं चढ़ी है, उस संदर्भ में अभिलंब यह कार्य करवाने हेतु आग्रह किया गया, वहीं मुख्य अध्यापक पद से प्रधानाचार्य पद पर वर्तमान में लगभग 200 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया को शुरू करवाने के लिए निर्देश शिक्षा निदेशक स्तर पर जारी करने के लिए आग्रह किया गया!साथ ही साथ मुख्य अध्यापक संवर्ग के फिटिंग(Feeding) कैडर प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों से लेक्चरर न्यू एवं मुख्य अध्यापक पदों पर पदोन्नति की राह आसान बनाने के लिए वर्तमान शिक्षा मंत्री के द्वारा पारित निर्देशों को, जिसमें रिक्त पदों पर पदोन्नति प्रदान करने के लिए निर्देश विभाग को जारी किए गए हैं, उसी के संदर्भ में उनका धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया! आज की बैठक बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई ! शिक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया कि विभाग त्वरित कार्रवाई करते हुए समयानुसार इन सभी मांगों पर विचार करने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी वर्ग के अध्यापकों की न्यायोचित मांगों के बारे में सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया!
Recent Comments