News portals-सबकी खबर (नई दिल्ली ) भारतीय टीम की नई किट स्पांसर ने नई जर्सी लॉन्च कर दी है। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप से पहले एडिडास ने जर्सी दुनिया के सामने रखी। अब भारतीय खिलाड़ी इन्हीं जर्सी में मैदान पर नजर आएंगे। सात जून से भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। अभी खिलाड़ी नई ट्रेनिंग जर्सी में ही प्रैक्टिस करते हैं। पिछले ही महीने बीसीसीआई ने एडिडास के साथ 2028 तक के लिए कॉन्टैक्ट साइन किया था। टेस्ट, वनडे और टी-20 के लिए एडिडास ने अलग-अलग जर्सी लॉन्च की है। जर्सी लॉन्च का कार्यक्रम वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया गया। विशाल जर्सियों को हवा में उड़ाकर दुनिया के सामने प्रदर्शित किया गया। टी-20 में टीम इंडिया कॉलरलेस जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी। इसके साथ ही तीनों जर्सी के कंधे पर 3-3 पट्टियां बनीं हैं। सात जून से टीम इंडिया आस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी। इसमें टीम नई जर्सी ही पहनेगी। इन दिनों टीम इंडिया नई ट्रेनिंग किट में प्रैक्टिस भी कर रही है। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए खिलाडिय़ों के इंग्लैंड पहुंचने के बाद नई ट्रेनिंग किट लांच की गई थी।
Recent Comments