News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
खनन विभाग ने शनिवार देर रात तक पांवटा साहिब के विभिन्न स्थलों पर कार्रवाई की है। इस दौरान अवैध खनन करते पकड़े आधा दर्जन वाहनों के संचालकों से 55 हजार रुपये जुर्माना राशि भी वसूली गई है।
बता दे कि जिला सिरमौर में खनन विभाग के पास स्टाफ की काफी कमी है। इसके बावजूद भी खनन विभाग अवैध खनन करने वालों पर लगातार शिकंजा कसता रहा है। विभाग की टीम देर रात को कार्रवाई के दौरान निहत्थे होने के बावजूद जान जोखिम में डालकर अवैध खननकारियों पर नकेल कस रही है। हर माह दर्जनों वाहनों को पकड़ कर लाखों रुपये जुर्माना राशि वसूली जाती है।
शनिवार को भी पांवटा साहिब में खनन विभाग के निरीक्षक मंगतराम शर्मा ने टीम सहित अवैध खनन वाले मार्गों पर नाके लगाकर कार्रवाई की है। देर रात को पांवटा साहिब के एनएच राज्य सीमा मार्गों, भूपपुर और बांगरन मार्ग पर 4 ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते हुए पकड़े। विश्वकर्मा चौक के समीप भी एक ट्रैक्टर और एक टिप्पर को अवैध खनन सामग्री ले जाते हुए दबोचा गया। खनन निरीक्षक मंगतराम शर्मा ने बताया कि अवैध खनन करते पकड़े गए पांच ट्रैक्टर और एक टिप्पर संचालक से 55 हजार का जुर्माना वसूला गया है।
उधर , जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अवैध खनन पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं। टीम के साथ दिन और रात के समय खुद भी अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते रहे हैं। विभाग में स्टाफ की कमी से विस्तृत क्षेत्र होने पर दिक्कतें आती रही हैं। इस बारे में विभाग के उच्च अधिकारी को लिख दिया गया है। स्टाफ की कमी के बावजूद विभाग ने पांवटा क्षत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे है । उन्होंने विभाग की टीम को सख्त आदेश दिए है कि अवैध खनन करने वालो पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए ।
Recent Comments