News portals सबकी खबर( ऊना)
ऊना मुख्यालय के समीपवर्ती गांव लालसिंगी में अज्ञात गाड़ी सवार दपंति द्वारा दिए प्रसाद को खाने से एक 16 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई, जबकि आठ वर्षीय बच्ची को गंभीरावस्था में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। जहां बच्ची जिंदगी व मौत के बीच जंग लड़ रही है। सूचना मिलते ही सिटी पुलिस चौकी की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच आरंभ की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है, ताकि बच्चियों को प्रसाद देने वालों का पता लगाया जा सके। पीडि़त परिजनों का कहना है कि इनकी बच्चियां दुकान में सामान लेने गई थीं। इस दौरान एक गाड़ी में आए एक महिला व पुरुष ने बच्चियों को खाने के लिए प्रसाद दिया।
इसके बाद बच्चियों की तबीयत खराब हो गई और बच्चियों को उल्टियां शुरू हो गईं।दोनों बच्चियों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया, जहां पर 16 वर्षीय लडक़ी रेणु की मौत हो गई। वहीं आठ बर्षीय बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। वहीं एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर गहन तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास स्थित सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला है। वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों के भी बयान कमलबद किए है। पुलिस मामले को लेकर हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।
Recent Comments