News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
स्थानीय तहसीलदार आत्माराम नेगी द्वारा सोमवार को बस अड्डा बाजार संगड़ाह में सौ के करीब दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को मास्क पहनने, सेनिटाइजर के इस्तेमाल तथा दुकान के अंदर लोगों को न बैठे देने के निर्देश दिए। कस्बे में मौजूद ब्यूटी पार्लर तथा सेलून चलाने वाले को प्रशिक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों का अनुपालन को कहा गया। इस दौरान बिना मास्क पहने दिखे कुछ लोगों को तहसीलदार द्वारा चेतावनी भी दी गई।
स्थानीय प्रशासन ने यहां कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों का पालन करवाने को लेकर कईं दिन बाद यह निरीक्षण किया। तहसीलदार संगड़ाह आत्माराम नेगी ने बताया कि, अधिकतर दुकानों में लोग संबंधित नियमों का पालन करते दिखे। इस दौरान उनके साथ राजस्व व पुलिस विभाग के तीन कर्मचारी भी मौजूद रहे। स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सभी लोगों से कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क पहने की अपील की गई।
Recent Comments