News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दौरान रविवार को दूसरे दिन छात्रों ने School Campus की सफाई की। इससे पूर्व सुबह 6 मुख्य बाजार में प्रभात फेरी निकाली गई, जबकि शैक्षणिक सत्र के दौरान जमा दो विद्यालय रजाणा के कार्यवाहक प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा बतौर मूल स्रोत व्यक्ति मौजूद रहे। Camp का शुभारंभ शनिवार को तहसीलदार संगड़ाह राजीव रांटा द्वारा किया गया और यह 21 अक्टूबर तक चलेगा। NSS Programme Officer अंजू शर्मा ने बताया कि, शिविर में कुल 23 छात्र व 21 छात्राएं भाग ले रही है।
तहसीलदार ने किया 7 दिवसीय NSS शिविर का शुभारंभ

Recent Comments