न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
कहते है कि यदि हौसले बुलंद हो तो कामयाबी मिल ही जाती है । ऐसा 13 वर्षीय तेजस्वी सिंह ने 16वी उत्तराखण्ड इंटर स्कूल शूटिंग चैम्पियनशीप जसपाल राणा शूटिंग रेज देहरादून में 15 अगस्त से 1 8 अगस्त 2019 तक चलने वाली प्रतियोगिता में कर दिखाया है । जिसमें खेल इंडिया शूटिंग ट्रेनिग अकादमी पांवटा साहिब के होनहार निशानेबाज तेजस्वी सिंह वर्मा (13) पुत्र सचिन वर्मा ने 3 स्वर्ण पदक जीतकर खेल इंडिया व क्षेत्र का नाम रोशन किया।
वही सब जूनियर मेन में स्पोर्ट्स पिस्टल वर्ग में
गोल्ड, जूनियर वर्ग मेन में गोल्ड व सब जूनियर स्टैंडर्ड में भी गोल्ड मेडल जीत लिया है। सबसे चोंकाने वाली बात ये है कि इस बार तेजस्वी ने गोल्ड जितने तेजस्वी वर्मा जो कि दिल्ली पब्लिक स्कूल डीपीएसजी सुद्दोवाला उत्तराखंड में सातवीं कक्षा का छात्र है। तेजस्वी के दादा सुरजीत सिंह व पिता सचिन वर्मा ने बताया की डीपीएस देहरादून में पढ़ाई के साथ साथ तेजस्वी पिछले 10 महीनों से खेल इंडिया शूटिंग ट्रेनिंग अकादमी में शूटिंग का अभ्यास कर रहा था ।
तेजस्वी द्वारा तीन गोल्ड मेडल जीतने पर माता-पिता व परिवार के सदस्य फूले नहीं समा रहे बता दें उससे पहले नाहन में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में भी तेजस्वी वर्मा ने 2 मेडल जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। वहीं, खेल इंडिया शूटिंग पांवटा अकादमी के कोच नितिन तोमर ने अपने होनहार स्टूडेंट को जीत के लिए बधाई दी है।
वही तीन मैडल जितने पर तेजस्वी सिंह वर्मा के दादा सुरजीत सिंह ने न बताया कि होनहार पोते द्वारा तीन मैडल जितने पर क्षेत्र व परिवार का नाम ऊंचा किया है । उन्होंने बताया कि पोते का खेल के प्रति अधिक रुझान है जिसे देखकर मुझे बहुत खुशी है ,उन्होंने पोते को तीन गोल्ड मैडल जितने पर बधाई और शुभकामनाएं दी ।
Recent Comments