News portals-सबकी खबर (नाहन ) रा.व.मा.पा. पुरूवाला के प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने बताया कि स्कूल के टेलिकाॅम विषय के 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा के लगभग 60 विद्यार्थियों ने औद्योगिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज शनिवार को आईटीआई नाहन में इलैक्ट्रानिक संयत्रों की जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि स्कूल के टेलिकाॅम विषय के विद्यार्थियों को विभिन्न इलैक्ट्रानिक संयत्रों के संचालन और रखरखाव के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए औद्योगिक भ्रमण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
आईटीआई नाहन के इलैक्ट्रानिक विषय की इंस्ट्रक्टर संध्या ने विद्यार्थियों को आईटीआई में प्रयोग हो रहे टेलिकाॅम सम्बन्धी संयत्रों के प्रयोग और उनके रखरखाव सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। पुरूवाला स्कूल की टेलिकाॅम टेªनर पुनीता शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को ‘‘आन जाॅब ट्रेनिंग’’ के साथ-साथ सम्बन्धित विषय पर उद्योगों का भ्रमण भी करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि आईटीआई भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने काफी अच्छी जानकारियां हासिल की है जो भविष्य में उनके लिए उपयोगी सिद्ध होगी। रा.व.मा.पा. पुरूवाला के अध्यापक चमेल चैधरी व सुरेन्द्र सिंह भी इस मौके पर उपस्थित रहे।
पुरूवाला स्कूल के टेलिकाॅम विषय के विद्यार्थियों ने किया आईटीआई नाहन का भ्रमण

Recent Comments