News portals-सबकी ख़बर(संगड़ाह)
बीते दिनों में जिला सिरमौर के ऊपरी पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी के दस दिन बाद भी सड़क बहाल नही हो पाई है । जिसके कारण उपमंडल संगड़ाह की बढ़ोल पंचायत तक जाने वाली एचआरटीसी की एकमात्र बस के निर्धारित रूट पर न जाने से आधा दर्जन गांव के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
वही पंचायत प्रधान ममता शर्मा व विलम सिंह तथा दीप राम, संजीव राणा व प्रताप सिंह मोहन सिंह , मुकेश , रमेश, अनिल आदि स्थानीय ग्रामीणों ने यहां जारी बयान में कहा कि, उक्त मार्ग पर चलने वाली परिवहन निगम की एक मात्र बस के चालक परिचालक पिछले दस दिनों से सड़क पर बर्फ होने की बात कह रहे हैं, जबकि उक्त रूट पर निजी बस गत सप्ताह से आ रही हैं। ग्रामीणों ने गत 28 जनवरी से उक्त बस के बढ़ोल से करीब 30 किलोमीटर पहले गांव अंधेरी में ही रूकने पर नाराजगी जताई। बढ़ोल बस के चालक परिचालकों तथा अड्डा प्रभारी ने कहा कि, उक्त मार्ग से पूरी तरह बर्फ न हटाए तथा सुबह स्किड होने के खतरे को देखते हुए बस नहीं ले जाई जा रही है। उधर,लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दलीप चौहान ने बताया कि, उक्त मार्ग से गत गुरुवार को बर्फ हटाई जा चुकी है तथा एक सप्ताह से संगड़ाह-चौपाल मार्ग अन्य बसें नियमित रूप से चल रही है।
Recent Comments