Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 16, 2024

सीएंडवी अध्यापको को मिले टीजीटी पदनाम ।

News portals-सबकी खबर

राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ हिमाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय बैठक हिंदी दिवस पर शनिवार को हुई। जिसमें मांग उठी की सीएंडवी अध्यापको को टीजीटी पदनाम मिले।


राजकीय c&v अध्यापक संघ हिमाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय बैठक हिंदी दिवस पर शनिवार को c&v शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा की अध्यक्षता में बीआरसीसी कार्यालय ददाहू श्री रेणुका जी में संपन्न हुई । बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विशेष चर्चा करते हुए संघ ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि राज्य सरकार संघ की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें अवश्य पूरा करेगे । भाषा अध्यापकों व शास्त्री अध्यापकों का टीजीटी पदनाम दिया जाए। माध्यमिक विद्यालयों में कला अध्यापकों तथा शारीरिक शिक्षकों के पदों को समाप्त न किया जाए। उन्हें यथावत रखा जाए। इन पदों को स्टैंडिंग पूल में ना डाला जाए। क्योंकि ऐसा करने से पूरे प्रदेश भर में लगभग 2300 विधायलय प्रभावित हो रहे हैं ।

माध्यमिक विद्यालयों में 100 बच्चों की शर्त हटाई जाए। कला विषय को अनिवार्य विषय बनाने हेतु शिक्षा सचिव ने शिक्षा निदेशक को आगामी कार्यवाही हेतु आदेश जारी किए थे । लेकिन शिक्षा निदेशालय ने कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई कृपया उक्त कार्यवाही शीघ्र अति शीघ्र अमल में लाई जाए।

सी एंड वी अध्यापको के भर्ती एवम पदोन्नति नियमो मे शीघ्र संशोधन किया जाए ताकि सी एंड वी अध्यापको के 5031 रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए । वही पैरा व PTA अध्यापको को शीघ्र नियमित किया जाए ,साथ मे पुरानी पेंशन शीघ्र योजना बहाल की जाए | 2003 के बाद नियुक्त सभी अध्यापको को पेंशन के दायरे मे लाया जाए क्योंकि 14 सितम्बर हिंदी दिवस के रूप मे मनाया जाता है । C&V राज्य स्तरीय बैठक मे जिला सिरमौर की और से हिंदी दिवस पर कुछ विध्यार्थियों द्वारा विशेष प्रस्तुति भी प्रस्तुत की गई |

विध्यार्थियों द्वारा निबन्ध लेखन ,भाषण प्रतियोगिता ,कविता, पाठन इत्यादि प्रतियोगता का आयोजन किया गया | हिंदी दिवस मे निबन्ध लेखन मे अंशुल भारद्वाज प्रथम, अजय दत्त दुसरे, भव्यअवस्थी तीसरे ,कविता मे भव्यअवस्थी प्रथम, रघुबीर दुसरे ,सुजल तीसरे ,भाषण मे रोहित ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा प्रदेशाध्यक्ष द्वारा विजेता छात्रों को ईनाम भी दिया गया |


सी एंड वी वर्ग के सभी अध्यापको को चिकित्सा अवकाश प्रदान करवाने का प्रस्ताव शिक्षा विभाग एवं सरकार को भेजा जाएगा । यह निर्णय सर्व समिति से लिया गया अंत मे जिला स्थानांतरण व्यवस्थाओं में 13 वर्ष के सेवाकाल को घटाकर 5 वर्ष किया जाए ।

इस बैठक में राज्य महासचिव देवदत्त शर्मा ,राज्य वित्त सचिव धनवीर शर्मा ,राज्य वरिष्ठ उपप्रधान अश्वनी भारद्वाज ,जिला सिरमौर के प्रधान वीर सिंह ठाकुर ,जिला हमीरपुर के प्रधान सुरेंद्र कुमार ,जिला बिलासपुर के प्रधान कश्मीर चंद, जिला सोलन के प्रधान कमल चौधरी, जिला मंडी से महासचिव धनराज जिला कांगड़ा से गुरदयाल व कंवलजीत कौशल करमचंद रमेश, जैन अश्वनी कुमार

,होशियार सिंह ,महिला मोर्चा प्रधान सिरमौर प्रोमिला शर्मा ,रीता जोशी गमन बाला,नागु राम दीपराम ,बलदेव, बलदेव सिंह योगेश्वर रविंदर परमार, मिशन दास, चिरंजी लाल ,महेंद्र पाल यशपाल आदि अध्यापकों ने भाग लिया।

 

Read Previous

मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एनएफएआई में पुनः स्थापित जयकर बंगले का उद्घाटन किया |

Read Next

प्रवक्ता पदनाम की दुरूस्त बहाली को हिप्र शिक्षक महासंघ सीएम से मिला/… सीएम जयराम ठाकुर से मिला आश्वासन ।

error: Content is protected !!