News portals-सबकी खबर (हमीरपुर)
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा टीजीटी नॉन मेडिकल की लिखित परीक्षा सुबह के सत्र में और टीजीटी मेडिकल की लिखित परीक्षा शाम के सत्र में आयोजित की गई। लिखित परीक्षा में कोरोना पॉजीटिव मरीजों ने भी भाग लिया। इनमें सुबह के सत्र में चार और शाम के सत्र में तीन कोरोना पीडि़त अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में सुबह-शाम परीक्षा का आयोजन किया गया। बता दें कि टीजीटी (नॉन मेडिकल) पोस्ट कोड 794 की लिखित परीक्षा सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई।
प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में लिखित परीक्षा के लिए 75 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसके लिए 8731 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे।नॉन मेडिकल परीक्षा में चार कोरोना पॉजीटिव अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी। इसके अलावा टीजीटी (मेडिकल) पोस्ट कोड 793 की परीक्षा शाम के सत्र में आयोजित की गई। इसके लिए सभी जिला मुख्यालयों में 5300 के करीब अभ्यार्थियों के लिए 46 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ये परीक्षा दो से चार बजे तक ली गई।
शाम के सत्र में भी तीन कोरोना पॉजीटिव मरीज परीक्षा देने पहुंचे थे। उन्हें अलग कमरों में बिठाया गया था, ताकि दूसरे अभ्यर्थी उनके संपर्क में न आ सकें। सभी परीक्षा केंद्रों में लिखित परीक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए थे। परीक्षा केंद्रों में लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई। टीजीटी नॉन मेडिकल की परीक्षा में चार कोरोना पॉजिटिव अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें कुल्लू में दो, ऊना में एक और शिमला में एक कोरोना पीडि़त अभ्यर्थी ने परीक्षा में भाग लिया।
शाम के सत्र में टीजीटी मेडिकल की परीक्षा में भी तीन कोरोना पॉजिटिव अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें मंडी में एक, हमीरपुर में एक और बिलासपुर में एक कोरोना पीडि़त अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचा था। सभी कोरोना पीडि़त अभ्यार्थियों को एंबुलेंस के जरिए परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया। उसके बाद परीक्षा केंद्र में अलग कमरे में बिठाकर परीक्षा ली गई।
Recent Comments