न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब में खनन माफिया के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही में एक ट्रक को नकली एम फार्म देने पर गिरफ्तार किए गए आरोपी रोहित गोयल पुत्र रमेश गोयल निवासी सहारनपुर उत्तरप्रदेश को वीरवार को पांवटा की अदालत में पेश किया। जहाँ से अदालत ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात पांवटा साहिब के गोविंद घाट बैरियर पर एक रेत से भरा ट्रक पकड़ा गया जो कि फर्जी एम फार्म और बिलों के साथ बैरियर पार करने की कोशिश कर रहा था।
इस खनन माफिया के खिलाफ दो घंटे बाद एसपी सिरमौर के हस्तक्षेप के बाद पुलिस मौके पर पहुंची । जिसके बाद पुलिस ने फर्जी दस्तावेज और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद इस ट्रक के चालक ने बताया कि रोहित गोयल ने इसे एक हजार रुपये लेकर एक नकली एम फार्म दिया था।
पुलिस जानकारी के अनुसार आरोपी रोहित पहले भी इस नकली एम फार्म के मामले में जेल जा चुका है। मामले की पुष्टि पांवटा थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि आरोपी को 3 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है । रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि यह नकली एम फार्म कहां से लाता है।
Recent Comments