Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 18, 2025

जीआई पाइप्स चुराने वाले आरोपियों को अदालत ने भेजा 5 अप्रेल तक की न्यायिक हिरासत मे

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)

जल शक्ति मंडल नौहराधार के स्टोर से 5 लाख 30 हजार की जीआई पाइप्स चुराने के आरोपियों को अदालत द्वारा आगामी 5 अप्रेल तक की न्यायिक हिरासत मे भेजा गया। मंगलवार को पुलिस द्धारा इन्हे कोर्ट मे पेश किया गया था। जानकारी के अनुसार सोलन व शिमला जिला से पाईप चोरी के 5 आरोपियों को लोकल पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया था।

पाइप चोरी को अंजाम देने के मुख्य आरोपी कुल्लू जिला के कैलाश, शिमला जिला के सुशील व हिमांशु, नौहराधार, सिरमौर के आशीष व सोलन में रहने वाले नेपाली मूल के छबी लाल को गत सप्ताह गिरफ्तार किया गया था। उक्त मामले के पहले आरोपी को पहले ही कुरूक्षेत्र से गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा चोरी की गई करीब 10 टन वजनी पाइप्स को बरामद किया जा चुका है।

काबिलेगोर है कि, जल शक्ति मंडल नौहराधार के स्टोर से 4 से 6 इंच मोटी 106 पाइपें चोरी हुई थी। इस चोरी में इस्तेमाल ट्रक के अलावा एक पिक-अप एचपी-63ए-8408 को भी संगड़ाह पुलिस कस्टडी में ले चुकी है। एसडीपीओ संगड़ाह शक्ति सिंह तथा पुलिस चौकी प्रभारी नौहराधार चेतन चौहान ने बताया कि, पाइप्स चोरी मामले के आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट मे पेश किया गया था तथा अदालत ने उन्हे 5 अप्रेल तक की न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। चोरी हुई जल शक्ति विभाग की पाइपें बरामद की जा चुकी है तथा मामले की तहकीकात जारी है।

Read Previous

खेलकूद से शरीर स्वस्थ रहता है और युवा पीढ़ी नशे से दूर रहती हैं-सुनील चौधरी

Read Next

गत वर्ष की तरह इस बार भी होली का त्यौहार वैश्विक कोरोना महामारी के चलते फीका रहा

Most Popular

error: Content is protected !!