News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला सिरमौर के मैदानी व ंऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही वर्षा व बर्फबारी के चलते अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने सभी नागरिको से सावधानी बरतने, पर्यटको से चूड़धार मंदिर न जाने व भूस्खलन सभावित क्षेत्रो तथा अधिक ऊचाई वाले इलाकों में जाने से बचने का आग्रह किया है।
प्रियंका वर्मा ने सभी विभागो से सावधानी बरतने व किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी विभागो के अधिकारियों को निर्देश जारी किए है। उन्होने सभी जिला वसियो से सावधानी बरतने की अपील किया है।
अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि किसी भी प्रकार की आपदा स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबन्धन परिचालक केन्द्र के दूरभाष न0 01702-226401,226002,226403,226404,226405 अथवा टोल फ्री न0-1077 व वटसऐप न0-7018709700 पर सूचित करे।
Recent Comments