News portals सबकी खबर
पांवटा साहिब मां यमुना के तट से भगवान श्री रामचंद्र जी की जन्मस्थली श्री राम जन्मभूमि अयोध्या जी में बनने वाले भव्य श्री राम मन्दिर के गर्भगृह के उपयोग हेतु जो अब तक विश्व का सबसे बडा गर्भगृह होगा उसमें पांवटा साहिब क्षेत्र के प्राचीन,ऐतिहासिक,पवित्र, मन्दिरो,गुरुद्वारों से एकत्रित की गई राज (माटी) जल को भी विशेष स्थान दिया जाएगा !
पिछले कई दिनों से विश्व हिन्दू परिषद / बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पांवटा साहिब प्रखण्ड क्षेत्र स्थित प्राचीन,ऐतिहासिक मन्दिरो,गुरुद्वारो के सेवादारों, पुरोहितों,समितियों से संपर्क कर प्राचीन,ऐतिहासिक,पवित्र स्थानों से रज (माटी) एकत्रित की है यह वह पवित्र स्थान है जहां पर स्वयं सैकड़ों वर्ष पूर्व महाऋषियों,गुरु महाराज एवं संत,महात्माओं ने तपस्या,धर्मयुद्ध सहित अपने जीवन के अमूल्य क्षण बिताए हैं एवं जनमानस के कल्याण हेतु कई विशेष धर्महित,समाजहित के कार्य इस पुण्यभूमि में किए हैं ! इन प्राचीन ऐतिहासिक स्थलों से ली गई रज (माटी) एवं जल पावटा साहिब से बहने वाली माँ यमुना नदी के पवित्र जल को लेकर श्री अयोध्या जी भेजा
जहां पर निर्मित होने वाले श्री राम जन्मभूमि मन्दिर तीर्थ क्षेत्र में इस समस्त रज(माटी) जल को विशेष पूजा,अर्चना कर गर्भगृह में स्थान दिया जाएगा प्राचीन,ऐतिहासिक पवित्र स्थानों में मुख्य रूप से श्री पातालेश्वर स्वयंभू महादेव मन्दिर,गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब पा.10वीं, सिद्ध बाबा गरीब नाथ मठ मन्दिर, गुरुद्वारा श्री शेरगहा साहिब,गुरुद्वारा श्री भगानी साहिब, गुरुद्वारा श्री तीरगढ़ी साहिब, गुरुद्वारा श्री रणथम साहिब, माँ चंद्रघंटा कटासन माता मन्दिर,देही जी साहिबा श्री राम मन्दिर, महर्षि वेदव्यास मन्दिर सहित जीवनदायिनी माँ यमुना जी पवित्र जल को भी एकत्रित किया गया ! इन स्थानों से रज (माटी) जल एकत्रित करने हेतु पांवटा साहिब प्रखण्ड क्षेत्र में निवास करने वाले विश्व हिन्दू परिषद् / बजरंग दल कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों में दीपक भण्डारी विभाग मंत्री विभाग सोलन, अभिजित सिंह बाम जिला कार्यालय प्रमुख, प्रतीक गुप्ता जिला कार्यालय सह प्रमुख, पावटा साहिब प्रखण्ड से मनोज भण्डारी , कुलदीप सैनी , मनी सिंह सैनी, जिला सह संयोजक बजरंग दल चौधरी किशोरी लाल, प्रखण्ड अध्यक्ष विहिप सुरेश चौधरी, जिला गौरक्षा प्रमुख बजरंग दल संदीप चौधरी, प्रखण्ड सह संयोजक बजरंग दल आकाशदीप, प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख रिंकू, सुभाष भट्ट,सन्नी सिंह, आदि कार्यकर्ताओं ने पूर्ण आस्था विश्वास सहित अपना पूर्ण योगदान दिया !
अब आगे इसी कड़ी में विश्व हिन्दू परिषद/ बजरंगदल जिला सिरमौर के अंतर्गत आने वाले सभी प्रखण्डो में अपने अपने क्षेत्र के प्राचीन एवं ऐतिहासिक मन्दिरो गुरुद्वारों एवं पवित्र नदियों,कुंडों एवं झीलो का जल एकत्रित कर श्री अयोध्या भेजा जाएगा !
Recent Comments