Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

कफोटा विश्रामगृह में वैतनभोगी कर्मचारियों की मनमर्जी, लापरवाही और दबंगई राहगीरों पर भारी

News portals-सबकी खबर (कफोटा) शिलाई विधानसभा का दूसरा उपमंडल कफोटा में वैसे तो समस्याओं के अम्बार लगे हुए है। परंतु लोक निर्माण विभाग मंडल शिलाई के कफोटा विश्रामगृह की अधिक दयनीय हालत बनी हुई है। विश्रामगृह के अंदर सुविधाएं तो सबकुछ उपलब्ध है। लेकिन वैतनभोगी कर्मचारियों की मनमर्जी, लापरवाही और दबंगई राहगीरों पर भारी पड़ रही है। यहां विभाग ने खानेपीने से लेकर रहने की तमाम सुविधाओं की व्यवस्था की हुई है। लेकिन यह सेवाएं अफसरशाही और वीआईपी नेताओं के लिए ही उपलब्ध हो पाती है। बाकियों के लिए न भोजन मिलेगा, न साफ सुथरे बिस्तर मिलेंगे और यदि सर्दी के मौसम में हिटर मांगेगे तो वह तभी उपलब्ध हो पाएगा जब कार्यरत कर्मचारियों का मूड रंगीन हो जाएगा। अन्यथा आपको सर्दी से पूरी रात ठिठुरना पड़ सकता है।
सूत्रों की माने तो विश्रामगृह कफोटा में रात गुजारने पहुंचे लोगों ने रात के समय पहले विभागीय कर्मचारियों को भोजन के लिए बताया, फिर साफ बिस्तर देने के लिए कहा गया, और जब यह सुविधाएं उपलब्ध न हुई तो अधिक सर्दी होने के कारण एक हिटर जो पहले से ही विभागीय कर्मचारियों के पास जल रहा था उसकी मांग की गई। लेकिन कर्मचारियों ने आगंतुओं को यह कहकर दरकिनार कर दिया कि हिटर और सफसूथरे बिस्तर के लिए साहब के आदेश नही है। इसलिए कर्मचारी सेवाएं उपलब्ध नहीं करवा सकते है।
दरअसल विश्रामगृह कफोटा में प्रदेश के अंदर सरकार बदलने के बाद कर्मचारियों के होसालें बुलंद नजर आ रहे है। और लगातार कर्मचारियों की मनमर्जी देखने को नजर आ रही है। यहां कर्मचारी ही अधिकारी नजर आते है। यहां यदि सत्तासीन छोटूभाई नेता पहुंच जाए तो खूब पार्टियां होती है और सभी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेगी और यदि कोई अन्य लोग विश्रामगृह में पहुंचे तो कर्मचारियों के नखरों का शिकार होना स्वाभाविक है। इसलिए यदि आप कफोटा विश्रामगृह में रुकने प्लान बना रहे है या यहां रुकना मजबूरी है तो संभल जाएं और अपनी पूरी व्यवस्था करके ही कफोटा विश्रामगृह पहुंचे। अन्यथा आपको पछताना पड़ सकता है।
उधर लोक निर्माण विभाग मंडल शिलाई अधिशासी अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि कफोटा विश्रामगृह में कार्यरत कर्मचारियों की शिकायत उन्हे मिली है कि उन्होंने कुछ मेहमानों के साथ लापरवाही की है। वह विभागीय कार्यवाही कर रहे है तथा विश्राम गृह में किस तरह की समस्याएं आ रही है। उसपर विभागीय कार्यवाही कर रहे है।

Read Previous

पांवटा साहिब : वन विभाग ने नष्ट कि कच्ची शराब बनाने की भट्टी और लाहन

Read Next

शिक्षा खण्ड कफोटा शिक्षा गुणवत्ता,अनुश्रवण एवं बेहतरीन प्रबंधन में प्रदेश भर में रहा प्रथम

error: Content is protected !!