News portals(संगड़ाह)
उपमंडल सँगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव चाड़ना में गुरुकुल पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया । यह वितरण समारोह अध्यक्षता आदर्श विद्यालय भवाही के प्रवक्ता सुरेश सिंगटा ने की तथा मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत से की तथा इसके बाद सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। समारोह में छात्रों द्वारा प्रस्तुत सिरमौरी नाटियों पर दर्शक जमकर झूमे। आर्यन, ईशान, तुषार व साहिल सूर्या आदि छात्रों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका स्वच्छता का महत्व ने दर्शकों को स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देने के साथ-साथ उसका मनोरंजन भी किया। प्रधानाचार्य रविन्द्र चौहान द्वारा स्कूल की वार्षिक रिपॉर्ट पेश की गई। अपनी कक्षाओं में पढ़ाई में अव्वल रहे नर्सरी के अक्षत सिंगटा, हिमांशु व कनक चौहान, केजी कक्षा के नव्या वर्मा, अंकित शर्मा व अर्पित सैनी, पहली कक्षा के सृष्टि वर्मा, सूर्यांश वर्मा व वैष्णवी, दूसरी कक्षा के अंशज ठाकुर, अलीशा व आरती धीमान, तीसरी के स्नेहा, दिव्यांनी व सुहाना ठाकुर, चौथी कक्षा के साहिल सूर्या, आर्यन नेगी व करण सूर्या, छठी कक्षा के शिवांशी ठाकुर व ईशान तथा सातवीं के आर्यन, कार्तिक व चाहत सूर्या को बतौर मेधावी छात्र पुरस्कृत किया गया।
सीनियर वर्ग में मैक्सिमम अटेंडेंस अवार्ड का ख़िताब तुषार शर्मा ने प्राप्त किया, जबकि जूनियर वर्ग में मैक्सिमम अटेंडेंस अवार्ड अलीशा ठाकुर के नाम रहा। स्वच्छ्ता पुरस्कार सीनियर वर्ग में आर्यन नेगी व जूनियर वर्ग में सुहाना ठाकुर ने जीता। अनुशासित छात्र का ख़िताब ईशान ठाकुर ने तथा अनुशासित छात्रा का ख़िताब स्नेहा ने जीता। मुख्य अतिथि द्वारा सभी होनहार विद्यार्थियों को इनाम बाटें गए।
Recent Comments