News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के पुराने गांव में जारी श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के दौरान शनिवार को भगवान कृष्ण की लीलाओं का कथावाचन हुआ। व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य प्रकाश चेतन के द्वारा छठे दिन गोवर्धन धारण, पूतना वध व गोपी संवाद आदि प्रसंग रोचक ढंग से प्रस्तुत किए गए।
इस दौरान महामंडलेश्वर दयानंद भारती द्वारा भी सनातन धर्म के इतिहास व वर्तमान पर प्रवचन किए गए। गौरतलब है कि, पहले नवरात्र पर कलश यात्रा के साथ यहां श्रीमद् भागवत सप्ताह शुरु हुआ और आचार्य चैतन्य प्रकाश के प्रवचन सुनने के लिए आसपास के कई गांव से लोग पहुंच रहे हैं। उपमंडल संगड़ाह के सैंज व भराड़ी गांव मे भी श्रीमदभागवत कथा सप्ताह जारी है।
Recent Comments