News portals-सबकी खबर (कफोटा ) शिक्षा खंड बकरास तहसिल शिलाई की राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला कोटा पाब में निपुण मेले का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु तथा अभिभावकों को शिक्षा के क्षेत्र में निपुण के लक्ष्यों को प्राप्त करने तथा उन्हें उनकी भूमिका के बारे में जागरूक करने के लिए निपुण मेले का आयोजन किया गया। शिक्षक सतपाल ने निपुण मेले के लक्ष्यों के ऊपर प्रकाश डाला। विद्यालय व परिवेश के वातावरण को सुदृढ़ करने के लिए अभिभावकों से अपील की।उन्होंने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य केवल मात्र छात्र को पढऩा पढ़ाना ही नहीं होता, अपितु बच्चे के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना होता है।अत: अभिभावकों व समुदाय के बिना इस उद्देश्य की शत-प्रतिशत पूर्ति संभव नहीं है। इसके लिए अध्यापकों, अभिभावकों तथा समुदाय का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। निपुण मेले में स्थानीय अध्यापकों व प्रथम टीम के सहयोग से विभिन्न स्टाल लगाए गए हैं, जिसमें बच्चों के शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास, गणितीय योग्यता का विकास तथा खेल-खेल में सीखने के लिए छात्रों को प्रेरित किया जा रहा है। मेले में केंद्र शिक्षक सतपाल शर्मा देवेंद्र, कुलदीप, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर ने विभिन्न खेलों व गतिविधियों का आयोजन की प्रशसा की। जिसमें स्थानीय पाठशाला के बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी विभिन्न खेलों जैसे चम्मच, नींबू रेस, मेंढक चाल, म्यूजिकल चेयर आदि में बढ़-चढक़र भाग लिया।
Recent Comments