News Portals सबकी खबर(नाहन)
प्रदेश में सुहाग की लंबी आयु की कामना को लेकर सुहागिनों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। सिरमौर जिला के बाजार करवाचौथ की खरीददारी को लेकर सज गए हैं। बाजारों में जहां सुहाग की निशानी चूडिय़ों व ज्वैलर्स की दुकान पर नए-नए मंगलसूत्र की खरीददारी बढ़ गई है तो वहीं साजो-शृंगार की दुकानें भी बाजारों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के अलावा पांवटा साहिब, राजगढ़, ददाहू, शिलाई, कफोटा, संगड़ाह, नौहराधार, हरिपुरधार, सराहां, कालाअंब, सतौन आदि तमाम छोटे-बड़े शहर करवाचौथ की तैयारियों में सज चुके हैं। महिलाएं रविवार को भी दिन भर खरीददारी करती नजर आई। जिला मुख्यालय नाहन के बाजार में देर शाम तक महिलाओं की भीड़ दुकानों में जुटी रही।
मिट्टी के बर्तन बेचने वाले ने बताया कि मिट्टी का करवा 30 से 100 रुपए सजावट के हिसाब से बिक रहा है, जबकि अपने सुहाग को देखने के लिए जो छननी का इस्तेमाल किया जाता है उसे 50 से 80 रुपए में बेचा जा रहा है। पूजा की थाली 80 से 250 रुपए तक बिक रही है। राजस्थान से पहुंचे रोहित मेहंदी शॉप के लोकेश ने बताया कि 100 रुपए से एक हजार रुपए तक के मेहंदी के डिजाइन करवाचौथ के लिए महिलाएं लगाती हैं। इसके अलावा चूडिय़ों की मांग काफी बढ़ रही है। कांच व रेशमी चूडिय़ां 20 रुपए से 300 रुपए दर्जन तक बिक रही हैं।
साथ ही कॉस्मैटिक की बिक्री भी एक सप्ताह से उछाल पर है। सिरमौर जिला के जाने माने नवरत्न ज्वैलर्स के संचालक श्याम लाल खिंदड़ी व पलक खिंदड़ी ने बताया कि करवाचौथ को लेकर आकर्षक ज्वैलरी उनके शोरूम में उपलब्ध है। मंगलसूत्र के आकर्षक डिजाइन खासतौर पर तैयार किए गए हैं तथा मार्केट में महिलाओं की मांग को देखते हुए मंगलसूत्र के एंटीक डिजाइन भी तैयार किए गए हैं। इसके अलावा बरतनों की खरीददारी भी की जा रही है। रविवार को शरद पूर्णिमा के चलते सिरमौर जिला में करवे का पर्व भी हर्षोल्लास से मनाया गया। इसके लिए मिट्टी के आकर्षक करवे तैयार किए गए थे जिसे घरों में देर शाम पूरी पूजा अर्चना के बाद पूजा स्थल पर रखा गया। छोटे बच्चे आसपास के घरों में परंपरा के अनुसार हाथ में मिट्टी का करवे लेकर पैसे मांगते हैं। इसके अलावा सजना है साजन के लिए की तैयारी को लेकर महिलाएं आकर्षक वस्त्रों की खरीददारी करते भी नजर आई।
Recent Comments