न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर (शिंलाई)
शिलाई महाविद्यालय में मुख्यमंत्री स्टार्टप योजना और मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना की एक दिवसीय कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने मुख्य अतिथि ओर उद्योग महाप्रबंधक ज़िला सिरमौर ज्ञान सिंह चौहान ने विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरूवार को शिलाई महाविद्यालय में मुख्यमंत्री स्टार्टप योजना और मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना की एक दिवसीय कार्यशाला में शिरकत की।
बलदेव तोमर ने कहा कि प्रदेश ओर देश की सरकार हर तरह से नोजवानो को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने आगे कहा की हिमाचल में अपनी सोच को ज़मीन पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री स्टार्ट अप योजना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अपनी पूरी कहानी बताकर भी सब लोगों को उत्साहित किया।
तोमर में कहा की आप ख़ुद रोज़गार के साधन लोगों को दे ताकी जो लोग गाँव से पलायन कर रहे है वो भी यही रुके ओर सबका विकास हो सके। उन्होंने कहा कि पहली बार एक सितम्बर को कफ़ोटा में रोज़गार मेला लगने जा रहा है ओर सभी लोगों को आमंत्रित किया।नशा मुक्ति के लिए उन्होंने बच्चों से आह्वान किया की खेलों को बढ़ावा दिया जाये। बलदेव तोमर जी ने कहा की मुद्रिका बस की शुरुआत ओर अध्यापकों की कमी को भी बहुत जल्द पूरा कर दिया जाएगा ।
वही ज्ञान सिंह ने कहा की अभी सिरमौर में स्टार्ट अप पर बहुत काम करना बाक़ी है ओर इस वर्ष की शुरुआत हमने आज शिलाई से की है। विषय को पूरी तरह बच्चों को समझाते हुए उनकी टीम ने कई प्रेज़ेंटेशन दिखाई ओर उसे विस्तार से समझाया।
Recent Comments