News portals -सबकी खर (नाहन )
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उपायुक्त सिरमौर से मांग की है कि नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में राष्ट्रीय ध्वज को प्रतिदिन फहराया जाए। उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में एबीवीपी ने पूछा है कि क्यों चौगान मैदान में तिरंगा प्रतिदिन नहीं लहराता है। एबीवीपी ने इस संबंध में जिलाधीश को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। इसमें शहर के चौगान मैदान में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को नियमित तौर पर फहराने की मांग रखी गई है।
बता दे की राज्य सहकारी बैंक ने लाखों रुपए खर्च कर चबूतरे के निर्माण सहित पोल लगवाया था। इसके रखरखाव की जिम्मेदारी नगर परिषद को मिली थी। लंबे अरसे से पोल से राष्ट्रीय ध्वज गायब है। ज्ञापन में महाविद्यालय परिसर में ही बस काउंटर खोलने की मांग की गई है। इसके अलावा यशवंत विहार से नाहन तक विद्यार्थियों के चलने के लिए उचित रास्ते के निर्माण का भी आग्रह किया है। इसके अलावा ज्ञापन में ब्वायज होस्टल की भी मांग की गई है। विद्यार्थियों ने कहा कि ऐतिहासिक शहर का महाविद्यालय राज्य के प्राचीनतम शैक्षणिक संस्थानों में से एक है, लेकिन सुविधाएं नाममात्र ही हैं। प्रतिनिधिमंडल में नाहन इकाई अध्यक्ष दीपक, सचिव कर्ण, जिला संयोजक अंकित, इकाई उपाध्यक्ष मुकुल, पांवटा तहसील संयोजक विरेन, राहुल व मनीष शामिल थे।
Recent Comments