News portals- सबकी खबर (कफोटा )
शिलाई विधानसभा क्षेत्र में बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान विधानसभा क्षेत्र शिलाई के लिए बड़ी घोषणाएं की है, जिनमे कई घोषणाएं ऐसी है, जिनको कांग्रेस सरकार ने सत्ता में रहते हुए भी सपने नहीं देखे होंगे,शिलाई विधानसभा क्षेत्र का दूसरा केंद बिंदु कफोटा में एसडीएम कार्यालय खोलना क्षेत्र वासियों के लिए ऐसी सौगात है, जो क्षेत्र के लोगों को जहां आर्धिक से बोझ बचाएगी, तो वहीं कार्यालय से सम्बन्धित सभी कार्य घरद्वार पूर्ण हो जाएंगे। लोगो को कार्यालय से सम्बन्धित कार्यों को पूरा करने के लिए पांवटा साहिब या शिलाई नहीं जाना होगा।
प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष व शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बलदेव सिंह तोमर भले ही विधानसभा चुनाव हार गए हो, लेकिन क्षेत्र के सार्वजनिक कार्यों को सरकार के समक्ष रखने से कभी नहीं चूके है,बलदेव तोमर द्वेष की भावना न रखते हुए, उस क्षेत्र के लिए विकास में मील का पत्थर साबित हुए है, जिस क्षेत्र से उनको हराने के लिए तीन हजार से अधिक बोटो की लीड विपक्ष को दी गई थी।
यदि राजनेतिक दृष्टि से देखा जाए तो विपक्ष में बैठे हर्षवर्धन चौहान लगभग 5 बार क्षेत्र से चुनकर विधानसभा भेजें गए है, और बलदेव तोमर मात्र एक बार विधानसभा पहुंचे है, बावजूद इसके विकासत्मक दृष्टि से कांग्रेस के हर्षवर्धन चौहान, बीजेपी के बलदेव तोमर से कहीं पीछे नजर आते है, जहां हार, जीत के आंकड़े में भारी फर्क नजर आता है, वहीं क्षेत्र का विकास करवाने में हर्षवर्धन चौहान, बलदेव तोमर से पिछड़े है। हर्षवर्धन चौहान ने क्षेत्रवाद का नारा लगवाकर जहां अपने लिए बोट बटोरे थे, उसी क्षेत्र को बलदेव तोमर ने बड़ी सौगातें दी है, यह बात अलग होगी की इलेक्शन नजदीक आने पर फिर से क्षेत्रवाद सामने आ जाएं, लेकिन वर्तमान समय पर बलदेव तोमर की अध्यक्षता में जयराम सरकार ने ऐसे कार्य किए है, जिन्हे कांग्रेस में रह रहे राजनेतिक परिवार 75 वर्षों में नहीं करवा पाए है।
सूत्रों की माने तो बलदेव तोमर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बेहद करीबी में आते है, और अपनी करीबियों का फायदा जनता को पहुचना चाहते है, बलदेव तोमर यह नहीं देखना चाहते कि किसने क्षेत्रवाद का नारा लगवाकर उन्हे हराया है, बल्कि क्षेत्र का अथाह विकास देखना चाहते है, और उसकी शुरुआत बलदेव तोमर के राजनेतिक केरियर में आते ही शुरू हो गई थी, आगामी विधानसभा चुनाव में अभी सालभर का समय बाकी है, इसलिए क्यास लगाएं जा रहे है कि प्रदेश सरकार क्षेत्र में अभी और बड़ी घोषणाएं करने वाली है, उनमें कई ऐसी घोषणाएं होगी, जो क्षेत्र को सिरमौर का शिखर बनाने वाली है।
Recent Comments