News portals-सबकी खबर (कांगड़ा)
पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में कांगड़ा के भलाड़ गांव का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद सिपाही ओंकार सिंह (51 पुत्र कालू राम जिला अमृतसर के तरनतारन में 103 बीएसएफ बटालियन में तैनात था। सीमा पर घने कोहरे के बीच पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में सिपाही ओंकार सिंह शहीद हो गया। यह समाचार घर वालों को मिललते ही पूरी पंचायत में सन्नाटा छा गया। रविवार को शहीद की तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह उनके पैतृक गांव में पहुंची, तो सारा गांव चीखो-पुकार से गूंज उठा।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।बाद में शहीद को उनके साथ आई सेना की टुकड़ी, पुलिस बल द्वारा हवा में फायर दाग कर सलामी दी गई तथा उनके बेटे नीतीश धीमान ने मुखाग्नि दी। जवाली के विधायक अर्जुन सिंह ने शहीद के घर पहुंचकर सांत्वना दी तथा शहीद को सलामी दी। उन्होंने कहा कि शहीद की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि उनका हर सुख-दुख में साथ दिया जाएगा। शहीद ओंकार सिंह अपने पीछे तीन बच्चे और पत्नी छोड़ गए हैं। इस मौके पर प्रधान मंगल सिंह, एसएचओ जवाली सुरिंदर कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने शहीद को नम आंखों से विदाई दी।
Recent Comments