News portals- सबकी खबर (काँगड़ा) हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार रिवाज दोबारा जीत हासिल करेगी| प्रदेश के क्षेत्रो में भाजपा विधायक जनता के लिए कल्याणकारी कार्य कर रहे है | काँगड़ा जिले में विधायक पवन काजल ने कहा कि हार जलाड़ी को नंदरुल गांव से जोडऩे के लिए बनेर खड्ड पर लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है और शीघ्र ही निर्माण कर चंगर क्षेत्र के लगभग डेढ़ दर्जन गांव की जनता को नेशनल हाईवे साथ जोड़ दिया जाएगा।
उन्होंने शनिवार को जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत जनयानकड़ में कहा कि जनयानकड़ पीएचसी का भवन बनकर तैयार है यहां पर डॉक्टर की तैनाती करवाई गई है। वही , तकीपुर में पीएचसी को अपग्रेड कर सीएचसी बनाया गया है जिसका सोमवार को वह शुभारंभ करेंगे। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब दांत के रोगों का भी उपचार होगा। यहां पर 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कारवाई गई है। क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा पर विशेष खर्चा किया गया है | स्वास्थ्य सेवा को सुधार कर स्थानीय लोगो को बीमारी की हालात में सभी सहायता नजदीकी आस्पताल में उपलब्ध होगी | इसके अतिरक्त जनयानकड़ से राह संगम तक सडक़ मार्ग का निर्माण करवाया जाएगा। भाजपा सरकार में गरीब जनता से विकास देखने को मिल रहा है| गरीबो को सड़क , स्वास्थ्य की सेवा देकर उनको सामान्य स्तर में लाना भजपा का प्रयास है |
Recent Comments