News portals-सबकी ख़बर(पांवटा साहिब)
हरियाणा सरकार की बड़ी लापरवाही 42 दिन का समय क्वारंटीन केंद्र में पूरा करने वाले 17 जमातियों को छोड़ा हिमाचल सीमा के निकट, पांवटा पुलिस ने बेहराल बैरियर पर रोके सभी जमातियों को, जिला प्रशासन से लगाई घर पहुंचाने की अपील।
जानकारी अनुसार शुक्रवार को तड़के 5:00 बजे हरियाणा और हिमाचल की सीमा बेहराल बैरियर से 2 किलोमीटर पीछे लालढांग के बीच जंगलो में हरियाणा की मिनी बस ने 17 जमातियों को उतार दिए है । भूखे प्यासे जमातियों ने 2 किलोमीटर का सफर तेय कर बेहराल बैरियर पहुँचे है, जहां पर पांवटा पुलिस ने उन्हें रोक लिया है , वही पांवटा क्षेत्र के मिश्रवाला के बीडीसी सदस्य फरिज खान व कादिर अली ने बताया कि हरियाणा से आए 17 जमाती को बेहराल बैरियर रोका गया है ।
यह 17 जमाती हरियाणा के जिला नेवाल्स के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र नू मे थे जो कि कोरोना टेस्ट नेगेटिव और 42 दिन का समय क्वारंटीन केंद्र में पूरा करने के बाद हरियाणा सरकार द्वारा इन सभी जमातियों को घर कर्फ्यू पास देकर उन्हें अपने घर भेजे थे ,जबकि हरियाणा मिनी बस का कर्फ्यू पास हरियाणा से हिमाचल के नेरवा तक का था लेकिन हरियाणा से लाने वाली मिनी बस चालक की बड़ी लापरवाही रही है , जिसने हिमाचल सीमा बेहराल बैरियर से 2 किलोमीटर पीछे बीच जंगल में इन जमातियों को छोड़ा दिया है । उन्होंने बताया कि हरियाणा से अपने घर आने वाले जमाती 15 हिमाचल के है और दो उत्तराखंड के रहने वाले हैं । हिमाचल के 9 जमाती नेरवा, 6 पांवटा साहिब ,2 उत्तराखंड के रहने वाले हैं । उन्होंने ने बताया कि सभी जमातियों के अभी रोजे भी चल रहे है जिसके कारण सभी भूखे प्यासे भी है ,जो की बीच जंगल मे पैदल चलकर हिमाचल की सीमा पर पहुचे है । इसलिए इन 17 जमातियों ओर स्थानीय मिश्रवाला निवासियों ने जिलां प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें अपने घर भेज जल्द भेज दिया जाए ।
उधर ,पांवटा के स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी ने बताया कि बेहराल पर फंसे 17 जमातियों को लेकर जिला प्रशासन से बात की जा रही है ।
वही पांवटा एसडीएम एल आर वर्मा ने बताया कि सिमा पर फंसे जमातियों को लेकर जिलाधीश को सूचित कर दिया है ।
Recent Comments