न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(पांवटा साहिब)
पांवटा सिविल अस्पताल में डॉ द्वारा एक बडी लापरवाही का मामला सामने आया है। जिसमे वृद्ध व्यक्ति को आपातकाल वार्ड में रखा कर 12 घण्टे तक कोई उपचार नही किया गया ।
देर रात को एक वृद्ध व्यक्ति को गंभीर अवस्था में 108 एंबुलेंस की सहायता से पांवटा सिविल अस्पताल में लाया गया लेकिन 12 घंटे तक वृद्ध को भर्ती ही नहीं किया गया ना ही उपचार किया गया तथा पुरी रात आपातकाल वार्ड में व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा रहा।
बता दे कि पांवटा साहिब के रामपुरघाट घाट के बरोटीवाला के पास एक वृद्ध व्यक्ति सड़क किनारे बेहोशी की हालात में पड़ा था बुधवार देर रात करीब दस बजें किसी ए पी जी कंपनी के क व्यक्ति ने व्यक्ति को सड़क किनारे पड़ा देखा जिसके बाद 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई । 108 एंबुलेंस कर्मचारियों ने वृद्ध को बेहोशी की हालत में एंबुलेंस से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया जिसके बाद वृद्ध व्यक्ति को आपातकाल वार्ड में रखा गया लेकिन हेरानी की बात है की बुधवार रात दस बजे से वीरवार सुबह 10 बजें तक मरीज को भर्ती ही नहीं किया गया ना ही कोई उपचार दिया गया। गौरतलब हो कि वृद्ध व्यक्ति को वीरवार सुबह दस बजें चिकित्सकों ने भर्ती किया गया जिसके बाद उपचार शुरू किया गया लेकिन पुरी रात वृद्ध व्यक्ति बेहोशी की हालत में अस्पताल में पड़ा रहा। वृद्ध व्यक्ति का नाम 82 वर्षीय शत्रुघन पुत्र पचू गांव अमवाला का बताया जा रहा है जिसको कुछ दिन पहले 3 लुटेरो के द्वारा उसकी गाड़ी छीन ली गई थी इस सदमे में वृद्ध का दिमाक संतुलन खो बैठा है जिसके कारण व्यक्ति दर दर की ठोकर खा रहे है ।
उधर जिला चिकित्सा अधिकारी केके पराशर ने बताया की अभी तक इस तरह का मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया लेकिन अगर ऐसा है तो अस्पताल प्रभारी को जांच के आदेश दिये जायेंगे।
दुसरी तरफ सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के प्रभारी संजीव सहगल ने बताया की लापरवाही का मामला सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है।
Recent Comments