न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर (पांवटा साहिब)
क्षेत्र में निजी क्षिक्षण संस्थाओं द्वारा छात्र-छात्रोओ को डिग्रियों को लेकर एक मामले में पांवटा साहिब के एक निजी शिक्षण संस्थान द्बारा छात्र छात्राओं के साथ डिग्रियों के नाम पर एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आये है।जिसके ऊपर कार्यवाही करते हुए एसडीएम ने पुलिस को इस मामलें में कारवाई करने के आदेश दिये है।
पांवटा साहिब शहर में कई निजी शिक्षण संस्थान चल रहे है जिसमें बच्चों से डीएमसीए, पीजीडीसीए कंप्यूटर के डिप्लोमा करवाते है। इस संबंध में एक निजी शिक्षण संस्थान के खिलाफ पांवटा साहिब के एसडीएम को शिकायत पत्र सौंप है।
सतौन के रहने वालें छात्र अंकित कुमार, अंजू, अनिल व अमित कुमार ने बताया की पांवटा साहिब के एक निजी शिक्षण संस्थान की ब्रांच सतौन के तहत वर्ष 2016-17 में डीएमसीए, पीजीडीसीए कंप्यूटर डिप्लोमा किया था जिसके बाद 2017 में उसके पैपर हुए थे लेकिन निजी शिक्षण संस्थान ने बच्चों के डिप्लोमा नहीं दिये जिसके बाद 02 जुलाई 2018 में बच्चों ने एसडीएम को शिकायत दी तथा एसडीएम ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये थे लेकिन निजी शिक्षण संस्थान ने उस समय बच्चों के डिप्लोमा दे दिये तथा मार्कशीट एक महिने में देने को कहा लेकिन एक साल बित जानें पर भी मार्कशीट नहीं दिया है तथा बच्चों का कहना है की जब मार्कशीट ही नहीं मिली तो डिप्लोमा कहां से आ गये जिससे डिप्लोमा फर्जी होने का संदेह है। इस बारें में निजी शिक्षण संस्थान के खिलाफ कारवाई करने की शिकायत एसडीएम को सौंपी है तथा एसडीएम ने पुलिस को कारवाई करने के आदेश दिये है।
उधर पांवटा साहिब के एसडीएम एल आर वर्मा ने बताया की एक निजी शिक्षण संस्थान के खिलाफ शिकायत मिली है तथा इस मामले में पुलिस को कारवाई करने को लिखा गया है।
Recent Comments