News portals -सबकी खबर (शिमला) मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ग्वालियर में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 66वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलों में हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन टीम (बाल) को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि चरित्र निर्माण में खेलों की अहम भूमिका होती है।
उन्होंने टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की, जिसने कर्नाटक को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर शिक्षा सुविधाएं प्रदान करने के साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों का आयोजन भी सुनिश्चित कर रही है।
मुख्यमंत्री ने स्वर्ण पदक विजेता हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन टीम को बधाई दी

Recent Comments