न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर
हिमाचल नागरिक आपूर्ति के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि 73वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस अवसर पर कर्मचारियों, विद्यार्थियों और बेटियों को स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा तोहफा दिया।
बलदेव तोमर ने कहा कि स्थायी कर्मचारियों व पेंशनरों को 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान किया जो बहुत ही सहरानीय है ।
मुख्यमंत्री ने 9वीं व 10वीं कक्षा के सरकारी स्कूलों के सभी विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से निशुल्क पाठ्य पुस्तकें देने की घोषणा की। उन्होंने ने कहा कि सरकारी स्कूलों के 65 हज़ार विद्यार्थियों को 1500 रुपये प्रति विद्यार्थी किताबें दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सूबे की बेटियों के लिए भी महत्वपूर्ण ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि राज्य लोकसेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की परीक्षाओं में अब बेटियों को शुल्क नहीं देना पड़ेगा। बेटियां आयोग की भर्ती परीक्षाओं में निशुल्क आवेदन कर सकेंगीं। इस से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को बल मिलेगा ।
मुख्यमंत्री ने भूतपूर्व सैनिको की विधवाओं (60 साल से अधिक), जिन्हें वृद्धा पेंशन के अतिरिक्त कोई पेंशन नहीं मिल रही है, उनको दी जाने वाली वितीय मदद को 10 हज़ार से बढ़कर 20 हज़ार सालाना करने का ऐलान किया। उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध व स्वतंत्रता सेनानियों की विधवाओं की वितीय मदद को 3 हज़ार से बढ़ाकर 10 हज़ार मासिक करने की भी घोषणा की है जो कि बहुत ही सहरानीय कार्य है जिसके लिए मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर का बहुत बहुत धन्यवाद ।
Recent Comments