News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
शुक्रवार को चाइल्ड लाइन टीम द्वारा आँजभोज के गांव डांडा आँज में एक दिवसीय जागरूक अभियान चलाया गया ।
जिसमे चाईल्ड लाईन की टीम बिना ओर सुंदर ने लोगों को 1098 के बारे मे जानकारी दी गईं जिसमे लोगों को बताया की अगर आप किसी बच्चे को किसी मुसीबत मे देकते है तो आपने फोन से1098 फोन करके बच्चों की मदद कर सकते है। उन्हें लोगों को बताया की अगर कोई बच्चा स्कुल नही जाता हो या किसी भी बच्चे के साथ किसी भी तरह का शोषण होता है या कोई बच्चा बेसहारा हो ऐसे बच्चो की मदद के लिए 1098 पर कॉल करके बच्चों की आप मदद कर सकते है ।
इस जागरूक अभियान में दो दर्जन से अधिक बच्चों ने भी भाग लिया । चाइल्ड लाइन टीम द्वारा सभी लोगों ओर बच्चों को विस्तार से जानकारी दी गईं साथ ही उक्त टीम द्वारा बच्चों को god or bed टच के बारे मे भी बातया गया। इस मौके पर टीम के साथ स्थानीय पंचायत प्रधान ममता शर्मा व उप प्रधान मोहर सिंह व गांव के अन्य लोग उपस्थित रहे ।
Recent Comments