News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
उपमंडल पांवटा साहिब में बने किसान भवन की दशा जर्जर हो चुकी है। इसके ग्राउंड फ्लोर पर कृषि विभाग, भू-संरक्षण विभाग और तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय चल रहे हैं। खस्ताहाल हो चुके प्रथम मंजिल में डोरमेट्री और किराये पर दिये जाने वाले कमरों की दशा खस्ताहाल हो चुकी है। जबकि किसान भवन के ही यमुना पाथ की तरफ को बने दशकों पुराने जर्जर 4 कमरों को असुरक्षित घोषित किया गया है लेकिन इनको अब तक तुड़वाया नहीं गया है। इससे हर समय किसी अप्रिय हादसे की आशंका बनी रहती है।
हाटी किसान सभा शिलाई अध्यक्ष कुंदन सिंह शास्त्री, प्रगतिशील किसान रामभज चौहान, फतेह सिंह पुंडीर, समाजसेवी नाथूराम चौहान और सुरेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि दशकों से पांवटा के किसान भवन में कमरे और डोरमेट्री सुविधा किसान-बागवानों को मिलती हैं। किसान भवन बस स्टैंड, मिनी सचिवालय, कृषि विभाग और एसएमएस कार्यालय समेत आसपास ही सभी सरकारी कार्यालय लगते हैं। शहर के बेहतर स्थल पर किसान भवन दशकों पहले बनाया गया है लेकिन इसके 4 कमरे पहले ही असुरक्षित घोषित हो चुके हैं जो कभी भी गिर सकते हैं।
ये पुराना एक मंजिला भवन समय रहते गिरा दिया जाना जरूरी है जिससे हादसों की संभावनाओं को कम किया जा सके। इसके साथ ही मिनी सचिवालय की तरफ को बने दो मंजिला किसान भवन की हालत भी काफी खराब है। इसके प्रथम तल पर किराये पर कमरे और हाल दिया जाता है। इनकी दशा बेहद दयनीय हो चुकी है। इसलिए प्रशासन को समय रहते इसकी दशा भी सुधारनी जरूरी है ताकि सिरमौर के दूरदराज क्षेत्रों से पहुंचने वाले बागवानों, किसानों को किसान भवन में ठहरने की बेहतर सुविधा मिल सके।
उधर, तहसीलदार पांवटा साहिब कपिल तोमर ने बताया कि किसान भवन पांवटा की दशा सुधारने को प्राक्कलन तैयार हो रहा है। जबकि सबसे पुराने चार असुरक्षित घोषित कमरों को गिराने के लिए प्रस्ताव एसडीएम के माध्यम से जिलाधीश सिरमौर को भेज दिया जाएगा।
Recent Comments