News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब में कोरोना से प्रभावित लोगों से जहां लोग परहेज़ बरतने लगे हैं । वहीं इस वैश्विक महामारी से अपनी जान की परवाह ना करते हुए पांवटा शहर में 15 से 16 दिनों से मानवता की सेवा में राजस्व विभाग के एक दर्जन से भी अधिक तहसीलदार सहित कानूगो एवं पटवारी खामोशी के साथ कोरोना वायरस के इस युद्ध स्तर पर मिसाल कायम कर रहे हैं।
बता दे कि पांवटा के तहसीलदार कपिल तोमर दिन रात कोरोना वायरस की माहमारी के बीच गरीब लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नही है ,हर समय अपने कार्य के प्रति तत्पर रहने वाले तहसीलदार दिन रात अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी टीम के साथ
Quarantine किए गए व्यक्तियों की देख रेख में लगे हुए है ।
जानकारी के अनुसार एसडीएम पांवटा व् पांवटा तहसीलदार कपिल तोमर की अध्यक्षता में स्थित टीम सेल्टर होम में बतौर नोडल अधिकारी तैनात कानूगो दिनेश कुमार की निगरानी में सरकार और प्रशासन के दिशा निर्देश के तहत करीब 44 लोगों की 16 दिनों से दिन-रात देखरेख की जा रही है। इस सेंटर होम में भोजन से लेकर चिकित्सीय निगरानी तक की जिम्मेवारी कानूगो दिनेश कुमार अपने सहयोगी पटवारी गीता राम ,विष्णु भारद्वाज एवं दर्शन सिंह के साथ कोरोना के संकट के समय मानवता की सेवा के लिए सरकार और प्रशासन के दिशा निर्देश के तहत लोगों की मदद कर रहे हैं । वही इस दौरान शरीर दूरी का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है । क्वॉरेंटाइन केंद्र केंद्रों में लोगों को भोजन परोसने से लेकर उनके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जा रहा है ।
वही दूसरे Quarantine सेंटर में रह रहे 88 लोगों को जिम्मेदारी नोडल अधिकारी जयकिशन कानूगो के नेतृत्व में कानूगो सलीम खान पटवारी, सुरजीत एवं सुखविंदर पटवारी कोरोना जैसे भयानक महामारी की परवाह ना करते हुए भोजन मास्को सेंटर सहित लोगों की सेवा में दिन-रात डटे हुए हैं। वही तारूवाला में स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में 35 लोगों की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी गुलाब शर्मा कानूगो के नेतृत्व में पटवारी सन्दीप एवं रामचंद्र पटवारी भुवनेश, भरत, सीमा, आदेश भी लोगों की सेवा में 29 मार्च से लगातार दिन-रात डटे हुए हैं ।ऐसे कोरोना वीर कि शहर के लोगों ने भरपूर सराहना करते हुए राजस्व कि समूचे टीम का आभार व्यक्त किया है।
Recent Comments