News portals-सबकी खबर (नाहन)
जिला सिरमौर के अंतर्गत आने वाले रेणुकाजी मार्ग जमटा से लेकर धीड़ा तक इन दिनों वाहन चालकों के लिए बेहद खतरनाक बना हुआ है। एमडीआर मार्ग पर पुलिया, पैरापिट जैसे कार्य के चलते निर्माण में लापरवाही बरतने से मार्ग वाहनों के लिए आफत बन गए हैं। शनिवार रात निगम की त्रिलोकपुर-रेणुकाजी बस इस प्वाइंट पर लगभग एक घंटा निर्माण कार्यों के अधर में होने के चलते फंसी रही। इस दौरान बस पूरी तरह पहले स्किड हुई तथा खाई में किनारे पर जा फंसी जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इस दौरान सवारियों को ठंड भरी रात में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वहीं यहां पर एक लंबा जाम भी लग गया। चालक रामेश्वर सिंह ने बताया कि बस पूरी तरह स्किड हो गई, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। यहां पर ठेकेदार द्वारा यह निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जो कि इस व्यस्त मार्ग पर इस तरह की लापरवाही बरत रहे हैं कि मार्ग की पूरी तरह से धंसने की स्थिति बनी हुई है। यात्रियों व वाहन चालकों ने लोक निर्माण विभाग से कहा है कि इस मार्ग पर ऐसे प्वाइंट को तुरंत दुरुस्त करवाया जाए तथा विकल्प के तौर पर मार्ग की बहाली की जाए।
Recent Comments