News portals-सबकी खबर (शिमला )
शिमला के अंतर्गत आने वाले उपमंडल रामपुर में जेबकतरे ने भीड़ में खड़े एक बुजुर्ग की पैंट की जेब से 1 लाख 45 हज़ार रुपये चोरी कर लिए। शातिर ने वारदात को एनएच पर अंजाम दिया। घटना का खुलासा चार दिन बाद हुआ, जब बुजुर्ग को पैसों की जरूरत पड़ी। पीड़ित की शिकायत पर तुरंत हरकत में आई पुलिस ने घटनास्थल की सीसीटीवी खंगालकर आरोपित को जल्द गिरफ्त में लेने का दावा किया है।
गौरतलब हो की रामपुर के घरात गांव निवासी तुलसी राम नेगी पेशे से बागवान है। विगत 17 नवंबर को लेवी मेले में खरीददारी के बाद घर लौटने के लिए पटबंग्ला में वह ऑटो लेने के लिए भीड़ में खड़ा था। इसी बीच बदमाश ने बुजुर्ग की जेब से 1 लाख 45 हज़ार रुपये निकाल लिए।
घटना के चार दिन बाद बुजुर्ग को जब पैसोँ का ख्याल आया, तो उसके होश उड़ गए। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।उधर , डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि वारदात वाले दिन की घटनास्थल की सीसीटीवी खंगाली गई है, जिसमें अहम क्लू मिले हैं। आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा|
Recent Comments