News portals-सबकी खबर (शिलाई) बीते 24 और 25 सितंबर को प्रदेश में हुई भारी बारिश के घाव अभी तक नही भर पाए है। भारी बारिश के चलते जहां जिला सिरमौर के पहाड़ी सरचना वाले क्षेत्रों में विभागीय अम्ला को करोड़ो रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं बनने जा रहा राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर चल रहे कार्य के चलते क्षेत्रीय लोगो को नुकसान हुआ है। राष्ट्रीय राज मार्ग 707 पर अशयाडी से श्रीक्यारी के बीच भारी भूस्खलन हुआ है। दर्जनों जगह भूस्खलन होने से मार्ग की सुरक्षा दीवारे गिर गई है। सैकड़ों बीघा भूमि पर गहरी खाईयां कट गई है, जो हल्की बारिश होने पर बड़े भुस्खलन का कारण बनने वाली है। क्षेत्र में निकलने वाले नालों में बाड़ जैसे हालत होने से सैकड़ों बीघा जमीन भूमि कटाव की भेंट चढ़ गई है।जानकारी के अनुसार भारी बारिश से हुई तबाई होने के बाद पखवाड़े से अधिक समय हो गया है। और लोगों की सुवधाओं को देखते हुए लिंक मार्ग, रास्ते, नाले, कुहल सहित क्षेत्र में हुए भूस्खलन के नुकसान का पूर्ण आकलन नहीं हो पाया है। भारी बारिश ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्य कर रही एचईएस इन्फ्रा कम्पनी को भी नुकसान पहुंचाया है। तेज बारिश ने मार्ग पर लगी अधिकांश सुरक्षा दीवारें तोड़ दी है। मार्ग पर गहरे, बड़े, बड़े गड्ढे होने के साथ मलबे के ढेर लग गए है। ऊपर की तरफ से जगह जगह पहाड़िया दरक गई है। कई जगह वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है। एचईएस कम्पनी के करोड़ो रुपए से किए गए कार्यों पर बारिश, कहर बनकर बरसी है। और कपनी को भारी नुकसान पहुंचाया है। क्षेत्रीय लोगों ने समस्याओं को देखते हुए मांग की है कि मार्ग की हालत को जल्द सुधारा जाए, निजी भूमि पर हुए नुकसान का जायजा लेकर मुआवजा दिया जाए। और पेयजल सोर्स सहीत अन्य जन समस्याओं को दूर करने वाली योजनाओं को दुरस्त किया जाएं। उपमंडल अधिकारी शिलाई सुरेश कुमार सिंघा ने मामले पर बताया कि तहसील कार्यालय में लोगो के हुए नुकसान की जितनी शिकायते आई है। उन पर विभाग कार्यवाही कर रहा है। आंकड़े के अनुसार 24 तारिक को 30 प्रतिशत और 25 सितंबर के दिन 60 प्रतिशत भारी नापी गई है। जिसके चलते क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर नुकसान हुआ है।
Recent Comments