News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पातलियों के जंगल में 55 वर्षीय व्यक्ति का कंकाल बन चुका शव बरामद हुआ है। कंकाल बन चुका शव की पहचान पातलियों ग्राम पंचायत निवासी बचना राम के रूप में हुई है |जानकारी के अनुसार पातलियों ग्राम पंचायत निवासी करनैल सिंह (55)पुत्र स्वर्गीय बचना राम का कुछ वर्षों पहले एक सड़क हादसा हुआ था जिसमें सिर पर गंभीर चोटें आई।
पीजीआई समेत विभिन्न अस्पतालों से उपचार चलता रहा। मानसिक रुप से व्यक्ति काफी परेशान रहता था। पास लगते पातलियों के जंगल से लकड़ी एकत्रित करने इत्यादि कार्य करता था। 13 अक्तूबर को भी वह घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने आसपास क्षेत्रों और रिश्तेदारों के पास तलाश किया। फिर 15 अक्तूबर को पांवटा थाना में गुमशुदगी रिपोर्ट लिखवा दी।
मंगलवार को कुछ ग्रामीणों ने जंगल में नर कंकाल देखा। पास ही चप्पल और दराट भी पड़ा हुआ था। इसके बाद परिजनों ने मौके पर जाकर पहचान कर ली।एसएचओ पांवटा साहिब संजय शर्मा की टीम मौके पर पहुंची। पूरी तरह से कंकाल बन चुके शव को कब्जे में ले लिया है। करनैल द्वारा लकड़ी काटने को ले जाने वाले दराट और चप्पल से उसकी शिनाख्त हुई है।
उधर, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि 13 अक्तूबर से लापता पातलियों निवासी करनैल सिंह(55) का शव जंगल में बरामद हुआ है। शव कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों ने मौके पर मिले सामान से शिनाख्त कर ली है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Recent Comments