एजेंसियां — नेपियर : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को खेला जाना है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। यह मैच न्यूजीलैंड के नेपियर में खेला जाना वाला हैं, जिसके लिए भारतीय टीम भी वहां पहुंच गई है।वहीं सीरीज का दूसरा मैच जीतकर भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आंकड़ों की बात भी की जाए, तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 मैचों की बात करें, तो भारतीय टीम को थोड़ी बढ़त हासिल हैं।
दोनों के बीच अब तक कुल 22 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 12 मैच जीते हैं, वहीं न्यूजीलैंड सिर्फ नौ ही मैच जीत पाई है। इसके अलावा एक मैच बारिश की वजह से रद्द भी हो गया हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज खेला जाएगा निर्णायक मैच

Recent Comments