न्यूज पोर्टल्स: सबकी खबर
(देहरादून: प्रधुमन सिंह असवाल)
– विगत, 15 जुलाई 2019 को शैलजा चौहान द्वारा थाना ऋषिकेश में सूचना दी कि जब वो अपने बच्चों को ऋषिकेश पब्लिक स्कूल में लेने के लिए गई थी। जैसे ही बच्चों को लेकर गाड़ी में बैठी उसी समय 2 बाइक सवार व्यक्ति उसके पास आये तथा गाड़ी से बाहर खींचने लगे। उनमे से एक ने कनपटी पर बंदूक तान दी तथा मेरे गले से चैन खींच कर ले गए।
वहीं, 15 जुलाई 2019 को ही नेहा उपाध्याय ने भी लिखित सूचना दी। कि वो एमआईटी स्कूल से अपने घर की ओर आशुतोष नगर के पास बालाजी बगीचे से गुजर रही थी रास्ते मे अपने भाई का फोन रिसीव करने हेतु रुकी थी। तभी दो बाइक सवार युवकों में से एक युवक ने बंदूक दिखाकर महिला के गले की चेन छीन ली । और स्कूटी की चाबी को दूर फेंक दिया। उपरोक्त सम्बन्ध में कोतवाली ऋषिकेश पर सुसंगत धाराओँ अभियोग पंजीकृत किये गये। इसी प्रकार की घटना थाना रायपुर , बसंत विहार व नेहरू कॉलोनी क्षेत्रों में भी घटित हुई थी।
जिसके बाद एसएसपी देहरादून ने उक्त घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक नगर/ देहात के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया। गठित पुलिस टीमों द्वारा घटना के अनावरण हेतु सिटी/देहात क्षेत्रों में लगभग 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज, लगभग 200 से अधिक होटल एवं गेस्ट हाउसों, 32 पुराने अपराधियों व जेल से छूटे अपराधियों से पूछताछ, बिना नंबर प्लेट लगी 58 मोटरसाइकिल/स्कूटी को चेक किया गया। जिसके पश्चात पुलिस टीम को सूचना मिली कि उपरोक्त घटना में संलिप्त व्यक्ति लूट के सामान को बेचने हेतु कलियर क्षेत्र (निकट रुड़की) में आ रहे हैं। गठित पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियुक्तों की धऱपक्कड हेतु रुड़की की ओर से कलियर आने वाले रास्ते पर चैकिंग के दौरान 01बिना नंबर की मोटर साइकिल व जूपिटर स्कूटी को रोककर घेरघोट कर (1), मोहम्मद लिंटोन उर्फ हंसमुख पुत्र मोहम्मद शमीम निवासी ग्राम मकुवा, पोस्ट मोईरापुर, थाना मुरारोई, जिला बीरभम पश्चिम बंगाल उम्र- 22 वर्ष तथा( 2), मोहम्मद अनवर उर्फ बिहारी पुत्र मोहम्मद कलीम निवासी महाराणा प्रताप चौक, जिला सहरसा, बिहार उम्र- 24 वर्ष पकड लिया गया। दोनों अभियुक्तों से 06 सोने की चैन,02 तंमचे व 02 कारतूस, 01 स्पलैंडर मो.सा.,01 ज्यूपिटर स्कूटी बरामद की गयी।
अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि घटना को अंजाम देने से पहले हम गाडियों की नम्बर प्लेट निकाल देते थे। यदि कही चैकिंग चल रही होती है। तो वहां पर फर्जी नम्बर प्लेट लगवा देते है। व घटना के दौरान 01 जोडी कपडे साथ रखते थे। घटना करने के बाद हम अपनी पहचान छुपाने के लिये कपड़े ही चेंज कर देते है। इसके अतिरिक्त घटना करने से पहले रेकी की जाती थी।
*शातिर कोबरा गिरोह सदस्यों से हुए कई खुलासे*
अभियुक्त लिंटोन उर्फ हंसमुख वर्ष 2012 में थाना IP स्टेट नई दिल्ली से चोरी में, वर्ष 2016 में दरियागंज दिल्ली 10 लाख की लूट मे, वर्ष 2017 में दिल्ली रेलवे स्टेशन से 5 लाख की लूट में जेल गया है। व वर्तमान में अभियुक्त लिंटोन जमानत पर चल रहा था। इसके अतिरिक्त अनवर उर्फ बिहारी वर्ष 2016 में जयपुर राजस्थान 20 लाख की लूट में जेल गया है। दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
उपरोक्त सम्बन्ध में कोतवाली ऋषिकेश के दो (2), थाना बसंत विहार के दो (2), तथा थाना रायपुर के दो (2), थाना नेहरू कॉलोनी के (1) मुकदमों का सफल खुलासा हुआ है।
Recent Comments