News portals-सबकी खबर (शिलाई)
शुक्रवार को नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ (NPSEA) शिलाई ब्लॉक का प्रतिनधिमंडल ब्लॉक शिलाई के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर से मिला तथा उन्हें पुरानी पेंशन (OPS) बहाल करने तथा नई पेंशन योजना (NPS) के तहत आने वाले कर्मचारियों के लिए 2009 की अधिसूचना जारी करने के बारे में ज्ञापन दिया ।प्रेस में जारी व्यगप्ति में कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सम्पूर्ण राष्ट्र में 1 अप्रेल 2004 से व् हिमाचल प्रदेश में 15 मई 2003 से पुरानी पेंशन व्यवस्था को बंद कर नई पेंशन योजना(OPS) को लागु किया गया था|
यद्यपि तत्कालीन परिस्थितियों में योजनाकारों ने सम्भवत इस योजना को कर्मचारी वर्ग एवं राष्ट्र हित में ही लागू किया होगा तथापि यथार्थ में जब नई पेंशन योजना (OPS) के कर्मचारी सेवानिवृत होने लगे तो उन्हें मात्र 400, 600 रुपय की पेंशन मिल रही हें जो सामजिक पेंशन से भी कम हें. परिणामसवरूप जीवन पर्यन्त राष्ट्र एवं समाज की सेवा में अपना हर संभव योगदान देने वाले कर्मचारी बुढ़ापे में असहाय एवं असुरक्षित महसूस कर रहे हें।
उन्होंने कहा की वर्ष 2009 में केंद्र सरकार ने सभी नई पेंशन योजना (NPS) के कर्मचारियों के हितार्थ सेवाकाल में देहांत अथवा अपंगता पर पुरानी व्यवस्था के अधीन पारिवारिक पेंशन लागू करने की अधिसुचना जारी की हें हम हिमाचल के कर्मचारी सरकार से निवेदन करते है की हिमाचल प्रदेश में भी इस केंद्र की अधिसूचना को शीघ्र लागू किया जाए तथा पुरानी पेंशन(OPS)बहाल की जाए तथा जिस पर मुख्यमंत्री ने प्रतिनधिमण्डल को आश्वस्त किया कि उनकी इस मांग पर सरकार जरूर पूरा करेगी।
प्रतिनधिमंडल में नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ (NPSEA) शिलाई ब्लॉक के महा सचिव श्री कृष्ण लाल शर्मा, वरिष्ठ सलाहकार रमेश पोजटा,वरिष्ठ उप प्रधान रमेश शर्मा, उप प्रधान राजेश तोमर ,सदस्य आत्मा राम शर्मा, वेद प्रकाश ठाकुर, सुनील चौहान ,विजय ठाकुर,राकेश कन्याल, वेद शर्मा, बंसी राम, लायक राम, अमर सिंह, ओम प्रकाश, आदि सदस्य मौजूद रहे।
Recent Comments