News portals-सबकी खबर
शनिवार को पांवटा साहिब के बद्रीपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भक्ति, श्रद्वा, सबूरी, सहयोग एवं सौहार्द से परिपूर्ण जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन बडे ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह रथ यात्रा बद्रीपुर के शिव मन्दिर से जग्गन्नाथ रथयात्राको आरम्भ हुई। पांवटा शहर में श्री कृष्ण के भजनो से गूंज उठा । जगन्नाथ रथयात्रा बद्रीपुर शिव मन्दिर से प्रारम्भ होकर मुख्य बाजार पांवटा से होतेे हुए भगवान श्री विश्वकर्मा मन्दिर में सम्मन्न हुई।
जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ जी के रथ को खींच कर उनके चरणो में शीश नवाया ।यह रथ यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा श्रद्धालुओं के लिये जगह जगह खाने-पीने के लिए स्टाल लगाए गए।इस मौके पर स्थानीय विधायक चौधरी सुखराम पूर्व विधायक किरनेश जंग ने महाआरती में अपनी उपस्थिति दर्ज की। रथ यात्रा में बजरंग दल पांवटा की टीम ने भी इस आयोजन में भरपूर सहयोग दिया। श्री जगन्नाथ रथयात्रा में क्षेत्र के हजारों लोगों ने रस्सा खींचकर धर्म का लाभ उठाया। लोगों ने प्रभु के दुर्लभ दर्शन कर सहज सुखद अनुभूति का आनन्द की प्राप्ति की।
इस रथयात्रा के समापन्न पर भगवान श्री विश्वकर्मा मन्दिर के प्रागंण में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जगन्नाथ रथयात्रा को सफल बनाने में शहर के सभी भीन्न भिन्न आस्था की सामाजिक संस्था द्वारा किया गया। उधर जग्गनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष हरविन्दर कुमार ने बताया कि समिति जग्गनाथ रथयात्रा को हर वर्ष निकाली जाती है लोगों की भक्ति व सदभावना से इस तरह के कार्यक्रम चलाया जाता है।
Recent Comments