Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

आधुनिक पीओएस मशीनें ही बनी दुविधा… गिरिपार व पांवटा में राशन को तरसे उपभोक्ता |

News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )

जिला सिरमौर के कई क्षेत्र में राशन के डिपुआें की मशीनें फिर से हांफ गई हैं। जिससे कई उपभोक्ताआें को समय पर राशन ही नहीं मिल रहा है। राशन डिपुआें में लगी ये पॉस मशीनें अब हांफने लगी है लेकिन अब कई इलाकों से ये समस्या पेश आ रही है। वही पांवटा साहिब के उपभोक्ता ओमप्रकाश, रमन पंवार, लोकेश, निर्जला चौहान , सुमन देवी, संगीत शर्मा, दीप्ति, सुनील,अनिल कुमार , अनिल शर्मा आदि सेकड़ो लोगो ने बताया कि स्थानीय डिपुओं में राशन लेने गए थे लेकिन POS Machine खराब होने के से उन्हें अपने घर वापस जाना पड़ा । उक्त लोगो ने बताया कि पांवटा में राशन के डिपुओं में लगी पॉस मशीनें कार्डधारकों के साथ-साथ डिपो होल्डरों के लिए भी जी का जंजाल बन रही हैं। उन्होंने बताया कि एक कार्डधारक को आधा, पौना घंटा राशन लेने के लिए लग रहा है। मशीनें फिंगर प्रिंट नहीं ले रही है। उक्त व्यक्तियों ने बताया कि कई बार तो उन्हें यह कहे के वापस भेज दिया जाता है कि नेटवर्क नही है मशीन में अब नेटवर्क की कमजोरी के चलते ग्राहक को कभी न कभी बिना राशन के खाली हाथ लौटना पड़ा रहा है। राशन लेने के लिए दोनों हाथों की अंगुलियों और अंगूठों की छाप देने के बाद भी उन्हें राशन मिलने में कठिनाई पेश आ रही है।

वही शिलाई विधानसभा क्षेत्र की महिलाआें की ज्यादा शिकायतें, मौके  पर ठप पड़ रही मशीनें

सीमा, बीजा देवी , सुमित्रा देवी विनिता, लक्ष्मी देवी शिला देवी, कांता देवी , अनिता देवी , रेखा देवी, सुनीता देवी , उषा देवी , रेशमा चौहान सेकड़ो उपभोक्ताआें का कहना है कि ये शिकायत एक – दो बार ही नहीं बल्कि अब अकसर ये परेशानी उपभोक्ताआें को झेलनी पड़ रही है। शिकायत करने वालों में महिलाआें की संख्या ज्यादा है। कहा जा रहा है कि प्रदेश सरकार को भी चाहिए कि इस ओर गंभीरता से कदम उठाया जाए। जिससे यदि ये तकनीक शुरू की गई है तो इस पर समय पर चैक रखना भी जरूरी है। उपभोक्ताआें ने विभाग से आग्रह किया है कि वे तकनीक के खिलाफ नहीं हैं लेकिन जब तक पॉस मशीन के लिए सुचारू नेटवर्क की सुविधा नहीं की जाती कार्डधारकों को राहत देने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग इसका समाधान तुरन्त निकाले।


उधर , डिपू होल्डर देवेंद्र,ज्ञान सिंह ,सुरेंदर , न्यूज़ पोर्टल्स से बात की मशीन उपभोक्ताओं की फिंगर प्रिंट नही ले रहा है जिसके कारण वह लोगो को राशन नही दे पाते , वही उन्होंने बताया कि बिना फिंगर प्रिंट के वो लोगो को राशन नही दे सकते है ।

उधर, खाद्य एंम आपूर्ति विभाग अधिकारी श्याम भाटिया ने बताया कि अब राशन किसी भी डिपू से लेने के लिए मशीनों में सॉफ्टवेयर डाले जा रहे । जिसके कारण उपभोक्ताओं को यह परेशानी आ रही है । उन्होंने बताया कि दो तीन दिन में इस समस्या को निपटाया जाएगा ताकि लोगो को राशन मिल सके ।

Read Previous

संगड़ाह के सूंअर देव मंदिर से जुड़ी है 20 पंचायतों की आस्था |

Read Next

जांच में हुआ खुलासा,प्रदेश में जहर घोल रहे नॉन वूवन थैले |

error: Content is protected !!